-बिशारतगंज एसओ ने एफबी पर की पोस्ट

- यूपी 100 में तैनात कॉन्स्टेबल ने भी किया समर्थन

<-बिशारतगंज एसओ ने एफबी पर की पोस्ट

- यूपी क्00 में तैनात कॉन्स्टेबल ने भी किया समर्थन

BAREILLYBAREILLY :

होली पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए छुट्टी कैंसिल करने का फरमान पुलिसकर्मियों को अखर रह है। पुलिसकर्मी भले ही अपनी पीड़ा सीधे अफसरों को नहीं बता पा रहे हैं, लेकिन सोशल साइट्स पर अपना दर्द जरूर बयां कर रहे हैं।

झगड़े तुम करोगे, घर हम नहीं जा पाएंगे

एसओ विशारतगंज विशाल प्रताप सिंह चौहान का दर्द सोशल साइट पर दिखाई दिया। उन्होंने फेसबुक वॉल पर लिखा कि हम अपना घर छोड़कर तुम्हारी होली मनवाएंगे। झगड़े तुम करोगे और घर हम नहीं जा पाएंगे। फेसबुक वॉल पर यह बात ख्ब् फरवरी आधी रात को ि1लखी है।

कॉन्स्टेबल ने भी जताया दुख

यूपी क्00 में तैनात कांस्टेबल शरद पाल ने भी एसओ विशारतगंज की लाइनों को दोहराते हुए डीजीपी ओपी सिंह से होली पर अवकाश कैंसिल किए जाने का आदेश फेसबुक वाल पर अपलोड किया है।

तमाम तरह के आ रहे कमेंट

फेसबुक पर अपना दर्द बयां करते हुए एसओ विशाल प्रताप सिंह चौहान यह भी भूल गए कि पुलिस अफसरों को ख्ब् घंटे ड्यूटी करनी होती है। उन्हें पब्लिक सुरक्षा के लिए शपथ लेनी पड़ती है। एसओ की वॉल पर पोस्ट देखकर तमाम तरह के कमेंट भी आ रहे हैं।

---