- एलईडी बल्ब लेने के लिए बिजली का बिल देना होगा अनिवार्य

- खपत कम करने के लिए पीवीवीएनएल की नई पहल

Meerut : शहरवासियों को 15 मई से एलईडी बल्ब मिलने शुरू हो जाएंगे। इसके लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने हरियाणा की दो कंपनियों से अनुबंध किया है। बिजली की खपत कम करने के लिए पीवीवीएनएल ने यह पहल शुरू की है।

70 लाख एलईडी देगा पीवीवीएनएल

पीवीवीएनएल ने हरियाणा की दोनो कंपनियों से 70 लाख एलईडी बल्ब देने के लिए कहा है। उनको टेंडर भी दे दिया गया है। यदि उसको देने के बाद और एलईडी बल्बों की जरूरत पड़ती है तो दोबारा से टेंडर किया जाएगा।

एक उपभोक्ता को 10 एलईडी

पीवीवीएनएल ने एक उपभोक्ता को दस एलईडी बल्ब देने का निर्णय लिया है। उसके लिए उपभोक्ता को अपना बिल लाना होगा। यदि तीन फेस का कनेक्शन है तो ही दस बल्ब दिए जाएंगे। अन्यथा एक उपभोक्ता को केवल 5 एलईडी बल्ब दिया जाएगा।

82 और 103 रुपये होगी कीमत

पीवीवीएनएल ने एलईडी बल्ब की कीमत 82 और 103 रुपये रखी है। जिसमें 7 वॉट की एलईडी बल्ब की कीमत 82 रुपये और 9 वॉट के एलईडी बल्ब की कीमत 103 रुपये रखी गई है।

एलईडी बल्ब को 15 मई से वितरण करना शुरू कर दिया जाएगा। एलईडी बल्ब को लगाने से बिजली की खपत कम होगी। एलईडी बल्ब की कीमत 82 और 103 रुपये रखी गई है।

राधेश्याम, मुख्य अभियंता, पीवीवीएनएल