वैन को डीएम ने दिखाई हरी झंडी, शहरी और देहाती इलाकों में करेगी जागरुक

Meerut। अब डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, फाइलेरिया व जापानी बुखार से लोगों का बचाव एलईडी वैन करेगी। शासन की ओर से पहली बार इस तरह की पहल की गई है। बुधवार को डीएम अनिल ढींगरा ने वैन को हरी झंडी दिखाई। सीएमओ डॉ। राजकुमार ने बताया कि शहरी और देहाती इलाकों में 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें तहत संचारी रोग के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।

चलेगा दस्तक अभियान

सीएमओ ने बताया कि इस अभियान के तहत दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा। जिसमें आशा हर एक घर का दौरा कर संचारी रोग और दिमागी बुखार के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी। इसके तहत माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5145 भी शुरू किया गया है।