मुंबई (पीटीआई)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर माधव आप्टे का सोमवार सुबह निधन हो गया। वह 86 साल के थे। माधव के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि कार्डियक अरेस्ट के चलते आप्टे का निधन हुआ। पूर्व भारतीय और मुंबई के सलामी बल्लेबाज रहे माधव आप्टे को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने सुबह 6.09 बजे अंतिम सांस ली। माधव के बेटे वामन आप्टे ने अपने पिता के निधन की जानकारी दी।

भारत के लिए खेले थे सात टेस्ट

दाएं हाथ के बल्लेबाज माधव आप्टे ने भारत के लिए सात टेस्ट मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 49.27 की औसत से 542 रन बनाए। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक भी शामिल हैं। टेस्ट में माधव का हाईएस्ट स्कोर 163 रन था। वहीं फर्स्ट क्लाॅस करियर की बात करें तो इस दिग्गज खिलाड़ी ने 67 मैच खेलकर 38.79 की औसत से 3336 रन बनाए थे इसमें छह शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। माधव स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते थे। इंटरनेशनल क्रिेकट में तो नहीं मगर घरेलू क्रिकेट में उनके नाम चार विकेट दर्ज हैं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर माधव आप्टे का निधन,बनाया था ये रिकाॅर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ किया था डेब्यू

माधव आप्टे ने साल 1952 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। वहीं इस खिलाड़ी ने आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 1953 में खेला। आप्टे का इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबे समय तक नहीं चला। मगर अपने छोटे करियर में उन्होंने कई दिग्गज क्रिकेटरों के साथ खेला जिसमें वीनू मांकड़, पाली उमरीगर, विजय हजारे और रुसी मोदी जैसे नाम शामिल हैं।

आप्टे का नाम है यह अनोखा रिकाॅर्ड

माधव आप्टे एक बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज थे यही वजह है कि उनके नाम एक अनोखा रिकाॅर्ड भी दर्ज है। माधव पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज थे जिन्होंने एक सीरीज में 400 से ज्यादा रन बनाए। ये टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ 1953 में खेली गई थी जिसमें माधव ने 460 रन बनाए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk