lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: विधानमंडल का बजट सत्र आगामी पांच फरवरी से शुरू होगा । इसकी शुरुआत राज्यपाल राम नाईक द्वारा एक साथ दोनों सदनों को संबोधित करने से होगी । बजट सत्र में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल तीसरा बजट पेश करेंगे । इसके अलावा तमाम महत्वपूर्ण विधेयक भी पास कराए जाएंगे । लोकसभा चुनाव नजदीक होने की वजह से माना जा रहा है कि राज्य सरकार अपने बजट में तमाम लोकलुभावन घोषणाएं कर सकती है ।

संसदीय अनुश्रवण समिति गठित
विधान सभा की नव गठित संसदीय अनुश्रवण समिति का सोमवार को अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित द्वारा उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सदस्यों की यह शिकायत रहती रही है कि विधान सभा में विभिन्न सूचनाओं से उत्तर संतोषजनक प्राप्त नहीं होते रहे है । इस समस्या के निराकरण के लिए नियम समिति द्वारा विचार के बाद संसदीय अनुश्रवण समिति के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया था । अब ऐसे प्रकरण संसदीय अनुश्रवण समिति को भेजे जा सकेंगे । साथ ही विधायकों के प्रोटोकाल के उल्लंघन से संबंधित प्रकरण भी संसदीय अनुश्रवण समिति के विचारार्थ लिए जायेंगे ।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग ने लिया जायजा, बड़े पैमाने पर होंगे तबादले

नगर निगम के आय और व्यय में हुई कमी

National News inextlive from India News Desk