बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी की परिषदीय स्कूलों की अवकाश तालिका

नए सत्र में समय सारिणी से स्कूल संचालन पर होगा फोकस

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: परिषदीय स्कूलों में नए साल से समय सारिणी पर अधिक फोकस होगा। जिससे स्कूलों में पढ़ाई की व्यवस्था सुचारू ढंग से संचालित हो सके। मंगलवार को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से सभी जिलों के बीएसए को पत्र भेजकर दिशा निर्देश जारी किया गया है। इसमें परिषद द्वारा संचालित या मान्यता प्राप्त स्कूलों में समय सारिणी के जरिए पढ़ाई पर फोकस करने का निर्देश दिया गया है। परिषद सचिव ने कहा है कि मंडलीय, जनपदीय रैली के बाद विद्यालय बंद कर देने की शिकायत आती है। यह पूरी तरह से अनियमित है। संबंधित अधिकारी इसका निरीक्षण करें। अन्यथा की स्थिति में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

264 दिन पढ़ाई, 119 दिन छुट्टियां

बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी अवकाश तालिका के हिसाब से नए सत्र में कुल 264 दिन स्कूल खुले रहेंगे। स्कूलों में कुल 119 दिन अवकाश रहेगा। ग्रीष्म अवकाश 21 मई से 30 जून तक निर्धारित की गई है। हरतालिका अथवा हरियाली तीज, करवा चौथ, संकठा चतुर्थी एवं हलषष्8, ललई छठ, जीउतिया व्रत, अहोई अष्टमी का अवकाश सिर्फ महिला अध्यापकों व बालिकाओं के लिए होगा। मुस्लिम त्योहार चन्द्र दर्शन के अनुसार एक दिन आगे या पीछे हो सकते हैं। विशेष कार्यक्रमों के कारण विद्यालयों में समय परिवर्तन करने की शिकायतें अक्सर प्राप्त होती है। स्कूलों में पूरे समय पढ़ाई हो, इसके लिए यह आवश्यक है कि विद्यालयों में समय सारिणी का निश्चित रूप से पालन किया जाए। अपरिहार्य परिस्थितियों में जिलाधिकारी द्वारा घोषित अवकाश देय होगा। शासन के आदेश के अतिरिक्त किसी भी अधिकारी को विद्यालय के समय परिवर्तन अथवा अवकाश घोषित करने का अधिकार नहीं होगा।