राजकोट (एएनआई)। गर्मी के मौसम में खट्टे फलों की बहुत मांग होती है। लेकिन इस समय गुजरात के राजकोट में नींबू 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि पिछली दर 50-60 रुपये प्रति किलो थी। एएनआई से बात करते हुए एक ग्राहक ने बताया कि नींबू की कीमत 200 रुपये प्रति किलोग्राम को छू रही है। यह पहले लगभग 50-60 रुपये किलो थी। हमें सब कुछ एक बजट में फिट करना है। लेकिन यह वृद्धि हमारे 'रसोई बजट' को प्रभावित कर रही है। हम नहीं जानते कीमतें कब कम होंगी। जैसे-जैसे गर्मियों का सीजन आता है लोग नींबू का इस्तेमाल करने पसंद करते हैं क्योंकि यह विटामिन सी का एक अच्छा स्रोत हैं। नींबू हाइड्रेटेड रहने में मदद करता है।
खरीददार भी हुए परेशान
हिमांशु नाम के एक कस्टमर ने कहा कि अब तो हर सब्जी के रेट में बढ़ोत्तरी हो रही है, जो हमारी सोच से कई ज्यादा है। एक मिडिल क्लास के लिए इतनी महंगी सब्जियां खरीदना मुश्किल है। जितना हम पहले खरीदते थे उतने नींबू अब नहीं ले पा रहे हैं। पिछले साल मार्च के की तुलना में यह दाम लगभग दोगुने हैं, पता नहीं अप्रैल-मई में क्या होगा। पिनाल पटेल ने बताया कि पहले हम हर हफ्ते एक किलो नींबू खरीदते थे, लेकिन रेट को देखते बस 250 या 500 ग्राम ही लेते हैं। इससे हमारे खर्चों पर असर पड़ा है। कीमतों में उछाल ने व्यापारियों पर भी प्रभावित किया क्योंकि कस्टमर अचानक रेट बढ़ने के बाद कम नींबू खरीदने को मजबूर हैं।

National News inextlive from India News Desk