Yoga 700 - 11 इंच
कंपनी ने अपने इस नये लैपटॉप Yoga 700 में विंडोज का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको लेटेस्ट विंडोज 10 ओएस मिलेगा। वहीं इस लैपटॉप में आपको 11 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। अगर इस लैपटॉप के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको डुअल-कोर 64-bit Intel Core m3-6Y30 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही इसमें आपको 8जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 128जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। इस हाइब्रिड लैपटॉप की कीमत 43,000 रुपये है।

Yoga 700 - 14 इंच

कंपनी ने अपने इस नये लैपटॉप Yoga 700 में विंडोज का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको लेटेस्ट विंडोज 10 ओएस मिलेगा। वहीं इस लैपटॉप में आपको 14 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। अगर इस लैपटॉप के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 6th जेनरेशन Intel Core i7 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही इसमें आपको 8जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 256जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। इस हाइब्रिड लैपटॉप की कीमत 52,500 रुपये है।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk