सैमसंग है नंबर वन
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल एंड्रायड डिवाइसेज की बिक्री में बढ़ोत्तरी हुई है। बड़ी-बड़ी कंपनियों ने यूजर्स को लुभावने स्मार्टफोन की पेशकश की है। इस रेस में साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने बाजी मार ली है। सैमसंग के मार्केट के एक चौथाई हिस्से पर कब्जा किया हुआ है। वहीं दूसरे नंबर पर घरेलु कंपनी माइक्रोमैक्स का नाम आता है, जिसके हैंडसेट शुरुआत में तो काफी बिके थे लेकिन आखिर में ग्रॉफ नीचे आ गया जिसे कंपनी ने नंबर वन की कुर्सी गंवा दी। इसके बाद तीसरा नंबर लेनेवा द्वारा खरीदी गई मोटोरोला कंपनी का आता है।

कौन सा स्मार्टफोन किया गया पसंद
अब अगर सबसे पसंदीदा हैंडसेट की बात करें तो Lenovo A6000 Plus सबसे ऊपर रहा। लेनेवो के इस बजट स्मार्टफोन को लोगों ने काफी पसंद किया। वहीं दूसरे नंबर पर Lenovo K3 Note है जो अपने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के चलते काफी पॉपुलर हुआ। इसके अलावा Moto G 3rd Gen और Moto E 2nd Gen ने भी टॉप 10 में जगह बनाई।

घरेलु हैंडसेट ज्यादा पसंद
यह रिपोर्ट प्रकाशित करने वाले एनालिस्ट रुषभ दोशी बताते हैं कि, 'इस बार घरेलु कंपनियों को ग्लोबल वेंडर्स को काफी टफ कंप्टीशन दिया है। वहीं चाइनीज कंपनियों ने भी भारतीय मार्केट पर फोकस करना शुरु कर दिया है। शाओमी और वीवो जैसी कंपनीज कम बजट वाले 4जी स्मार्टफोन उतारकर मार्केट में हलचल मचा रही हैं।

inextlive from Technology News Desk