6th जेनेरेशन प्रोसेसर से लैस Lenovo yoga 900

लेनोवो का दावा है कि उसने दुनिया का सबसे पतला कन्वर्टेबल लैपटॉप लांच किया है। यह लैपटॉप 6th जेनेरेशन प्रोसेसर से लैस है। यह योगा 900 का अपग्रेडेड वर्जन है, जिनमें बहुत ज्यादा सुधार किए गए हैं। इसका सीधा कॉम्पटीशन विंडोज लैपटॉप surface book और surface pro 4 से होगा। इसके स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें 13.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 3200*1800 पिक्सल है। इस नए लैपटॉप में विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जिसकी मदद से आप इसमें लगातार 10 घंटे तक वीडियो प्ले कर सकते हैं। कंपनी ने बेहतर परर्फामेंस के लिए इसमें 16 जीबी की रैम दी है और 512 जीबी की एसएसडी दी है। इसके अलावा इसमें दो 3.0 यूएसबी पोर्ट, एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट, एक हेडफोन जैक और एक एसडी कार्ड रीडर दिया गया है। ये शैंपेन गोल्ड कलर में अवेलेबल है, जिसको आप क्रोमा रीटेल स्टोर और लेनोवो के ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं।

योगा टैब 3 प्रो

पिछले साल आइफा ट्रेड शो में लांच हुआ ये टैबलेट अब भारत में भी मिलेगा। इस टैबलेट में 10.1 इंच की QHD स्क्रिन दी है, जिसका रेजोल्यूशन 2560*1600 पिक्सल है। ये x5-z85000 क्वाड कोर SoC प्रोसेसर पर रन करता है और 2 जीबी रैम के साथ लैस है। इसके अलावा इसमें 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे एसडी कार्ड लगाकर 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके कैमरे की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया है। एंड्रायड 5.1 पर चलने वाले इस टैबलेट का बैटरी बैकअप भी बढि़या है। इसमें 10,200 mAh के पावर वाली बैटरी दी गई है।

Technology News inextlive from Technology News Desk