- वन विभाग ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच शुरू

RUDRAPUR: जीबी पंत विवि के एग्रोफॉरेस्ट्री अनुसंधान केंद्र और एयरपोर्ट के बीच शिकारियों के फंदे में फंसे नर तेंदुए की मौत हो गई। वन कर्मियों ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वन विभाग ने शुरू की जांच

रविवार दोपहर रुद्रपुर के पास खत्ता निवासी कुंदन सिंह मवेशियों को चराने के लिए पंतनगर रेलवे स्टेशन के पास ले गए थे। इसी बीच पंत विश्वविद्यालय के एग्रोफॉरेस्ट्री अनुसंधान केंद्र और एयरपोर्ट की चहारदीवारी के बीच लगभग पांच साल के तेंदुए का शव पड़ा था। वह बाइक की क्लच तार के साथ ही एयरपोर्ट की दीवार के कटीले तारों में फंसा हुआ था। यह देख उसने आसपास के लोगों के साथ ही वन विभाग को सूचना दी। इस पर तराई केंद्रीय वन प्रभाग के एसडीओ यूसी तिवारी और एनसी पंत टीम के साथ पहुंच गए। टीम ने शव को निकाला। आसपास के लोगों के मुताबिक जंगली जानवरों को फंसाने के लिए किसी ने बाइक की क्लच वायर का फंदा बनाया था। उसी में फंसकर उसकी मौत हुई है। एसडीओ यूसी तिवारी ने बताया कि क्लच वायर के फंदे में फंसकर तेंदुए की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है।