- तीन पिंजरे पहले से, चौथा बाजावाला में भी लगाया

देहरादून,

पिछले तीन दिनों से एफआरआई में दो लैपर्ड की दहशत कम नहीं हुई है। हालांकि दो दिनों से इन लैपर्ड का मूवमेंट देखने को नहीं मिला है। लेकिन बाजावाला में अल सुबह लैपर्ड ने एक बछड़े को अपना निवाला बनाया है। जिस कारण इस इलाके में गुलदार की धमक का अंदाजा लगाया जा रहा है और स्थानीय लोग डरे सहमे हुए हैं। इधर, वन विभाग ने बाजावाला इलाके में भी एक पिंजरा लगाने के साथ कर्मचारियों की तैनाती कर दी है।

अभी मुस्तैद है वन विभाग की टीम

तीन दिन पहले एफआरआई में दो लैपर्ड देखे गए। जिसके बाद वन विभाग ने यहां अपनी मुस्तैदी शुरू कर दी। एफआरआई व वन विभाग के पांच कैमरों के साथ तीन पिंजरे लगाए गए हैं। लेकिन दो दिनों से इन लैपर्ड की एफआरआई कैंपस में किसी भी मूवमेंट का पता नहीं चल पाया। ये दो लैपर्ड मेल व फिमेल बताए गए हैं। इधर, वन विभाग के कर्मचारियों की लगातार सुबह-शाम व रात में मुस्तैदी जारी है। माना जा रहा है कि लैपर्ड ने एफआरआई से दूसरे इलाकों के लिए अपना रूट बदल दिया हो। इसी क्रम में संडे अल सुबह बाजावाला इलाके में एक बछड़ा मरा पाया गया। बताया जा रहा है कि बछड़ा इन दो लैपर्ड न ही निवाला बनाया हो। फिलहाल, वन विभाग लैपर्ड की दस्तक को लेकर अपनी सक्रियता बनाए रखना चाह रहा है।