- घर से डेढ़ किमी दूर मिला बच्ची का अधखाया शव, वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने को लगाए पिंजरे

BAGESHWAR: जलमानी गांव में घर के आंगन से बच्ची को गुलदार उठा ले गया। करीब डेढ़ किमी दूर बच्ची का शव वन विभाग ने बरामद किया। वन विभाग ने आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगा दिए हैं। साथ ही गुलदार को आदमखोर घोषित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

घात लगाकर बैठे गुलदार ने किया हमला

शुक्रवार की देर रात पांच वर्षीय दिया पुत्री सुंदर सिंह अपनी बड़ी बहन के साथ शौचालय जा रही थी। इस बीच घर के आंगन में घात लगाकर बैठे गुलदार ने दिया को उठा लिया, जबकि उसकी बड़ी बहन वहीं अचेत हो गई। शोरगुल के बाद गुलदार झाडि़यों की तरफ भाग गया। ग्रामीणों ने रात में बालिका को खोजने की कोशिश की, लेकिन तब तक गुलदार ने बच्ची के गर्दन से ऊपर का हिस्सा खा लिया था। गांव से करीब डेढ़ किमी दूर बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। डीएम रंजना राजगुरु ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए ¨पजरा लगा दिया गया है।