दिल्ली में एक रूम में रहती

जानकारी के मुताबिक मामला यूपी के बरेली से जुड़ा है. बरेली के सिविल लाइंस में रहने वाले विकास विभाग के अफसर ने अपनी बेटी की शादी हरिद्वार में एक परिवार में किया था. पीड़िता का पति और उसकी ननद दोनों ही पेशे से इंजीनियर है. 2011 में हुई शादी के बाद वह भी पति के साथ दिल्ली में रहने लगी. हालांकि उसकी तलाशशुदा ननद अपनी एक और तलाकशुदा सहेली के साथ दिल्ली में एक रूम में रहती थी. दोनों सहेलियों के बीच समलैंगिक रिश्ते बन गए थे. इस दौरान कभी कभार घर आने वाली उसकी इंजीनियर ननद का दिल उस पर आ गया और वह उस पर संबंध बनाने का दबाव डालने लगी.

पीड़िता को काफी परेशान किया

इस दौरान जब पीड़िता इसके लिए नहीं तैयार हुई तो वह उसे प्रताड़ित करने लगी और भाई को भी भड़काने लगी. जिसमे वह भाई को भड़काने में सफल हो गई और उसके चरित्र पर सवाल उठा दिए. जिसके बाद पीड़िता को काफी परेशान किया जाने. जिस पर वह वहां से भागकर बरेली आई और यहां सारा माजरा बताया. ऐसे में जब उसने दहेज उत्पीडन का मुकदमा दर्ज कराया तब समलैंगिक रिश्ते वाली बात भी सामने आई. हालांकि सूत्रों की माने तो पुलिस इस मामले में अभी सुलह कराने में जुटी है क्योंकि मामला दोनों हाई प्रोफाइल परिवारों से जुड़ा है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk