-हल्की बारिश में ही शहर की सड़कों पर जगह-जगह दिखा पानी

-मेयर के निरीक्षण में गंदगी और कचरे से भरे नजर आए शहर के कई नाले

PRAYAGRAJ: झमाझम बरसात की शुरुआत कभी भी हो सकती है। लेकिन शहर के बड़े व पुराने नालों की सफाई अभी पूरी नहीं हो सकी है। ये तो शुक्र है कि प्रयागराज में अभी मानसून एक्सप्रेस लेट है। नहीं तो पूरे शहर को पानी में डूबने में समय नहीं लगेगा। गुरुवार की सुबह हल्की बारिश होने पर ही शहर के कई सड़कों पर पानी दिखने लगा। वाटर लॉगिंग की समस्या को देखते हुए मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने गुरुवार को शहर के कई नालों का निरीक्षण किया, जो गंदगी से भरे पड़े पाए गए।

हर जगह हाल बदहाल

मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी सबसे पहले पन्ना लाल रोड पहुंचीं। यहां कच्चा नाला गंदगी से भरा हुआ मिला। मशीन से नाले की सफाई नहीं कराई गई है। सीएमपी पेट्रोल पम्प के बगल का नाला मलबे और जलकुंभी से पटा मिला। वहीं सीएमपी कॉलेज के पास ह्यूम पाइप पूरी तरह से चोक पाई गई। मनमोहन पार्क से लक्ष्मी टॉकीज चौराहे तक दोनों तरफ की नालियां गंदगी से भरी मिलीं। लक्ष्मी टॉकिज के सामने की गहरी नाली मलबा व सिल्ट से भरी मिली।