उत्तराखंड की जेलों में कैपेसिटी से दो गुना कैदी

-हल्द्वानी, हरिद्वार व दून की जेलों की सबसे ज्यादा दुर्दशा

देहरादून, राज्य के जेलें अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं और इसके साथ ही इनमें रखे गये कैदी भी. सूबे 11 जेलों में दोषी व विचाराधीन कैदियों के रखने की जहां क्षमता महज 3420 है, लेकिन इनमें रखे गये कैदियों की कुल संख्या 5390 पहुंच चुकी है. आंकड़ा बताते हैं कि कैदियों की संख्या में साल दर साल बढोत्तरी हो रही है. हल्द्वानी सब जेल की कैपेसिटी 302 कैदियों की है, लेकिन यहां 1142 कैदी रखे गये हैं.

विस्तार की योजना नहीं

9 साल पहले अस्तित्व में आए उत्तराखंड में जेलों की दशा भी चिंताजनक से कम नहीं है. स्थिति यह है कि राज्य की 11 जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों को रखा गया है. सरकार की ओर से जेलों के विस्तार की फिलहाल कोई योजना नजर नहीं आ रही है. आंकड़े इस बात की तसदीक करने के लिए काफी हैं कि सबसे ज्यादा हल्द्वानी के उपजेल की कैपेसिटी 302 है, लेकिन यहां 1162 कैदियों की संख्या है. इसमें भी अकेले 114 सिद्धदोष और 1162 विचाराधीन कैदी बताए गए हैं.

चमोली में केवल 73 कैदी

सूचना के अधिकार में 28 जनवरी को काशीपुर निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट नदीम उद्दीम को जेल हेड क्वार्टर के लोक सूचना अधिकारी सीएस जोशी के जरिए मिली जानकारी के अनुसार सबसे मुफीद जेल चमोली की है. जहां जिला जेल में कुल क्षमता 169 है, लेकिन यहां मौजूद कैदियों की संख्या केवल 73 है. इनमें 32 सजायाफ्ता हैं, जबकि विचाराधीन कैदियों की संख्या 41 है. टिहरी जेल में 150 कैदी रखने की क्षमता और यहां कुल कैदियों की संख्या 115 है. जिसमें 16 सजायाफ्ता और 99 विचाराधीन हैं. पौड़ी जिला जेल में 150 कैपेसिटी की तुलना में 53 सजायाफ्ता और 82 विचाराधीन कैदियों को मिलाकर संख्या 135 पहुंच रही है.

दून-हरिद्वार की जेलों की दुर्दशा

हरिद्वार के जिला जेल की कैपेसिटी 840 है, लेकिन यहां 920 सजायाफ्ता और 496 विचाराधीन मिलाकर कैदियों की संख्या 1416 पहुंच गई है. राजधानी दून की जिला जेल की स्थिति भी चिंतनीय है. 580 कैपेसिटी वाली इस जेल में 1254 कुल कैदी हैं. इनमें 488 सजायाफ्ता और 766 विचाराधीन बताए गए हैं.

कारागार--क्षमता--सजायाफ्ता--विचाराधीन--कुल बंदी

जिला जेल दून--580--488--766--1254

जिला जेल हरिद्वार--840--920--496--1416

जिला जेल नैनीताल--71--19--79--98

जिला जेल अल्मोड़ा--102--79--120--189

जिला जेल चमोली--169--32--41--73

जिला जेल पौड़ी--150--53--82--135

जिला जेल टिहरी--150--16--99--115

उप जेल रुड़की--244--19--382--401

उप जेल हल्द्वानी--302--114--1048--1162

केंद्रीय जेल सितारगंज--512---385---115---500

संपूर्णानंद शिविर सितारगंज--300--47--0--47

---

कुल----3420--2162--3228--5390

-----