आगरा.ब्राजील के राष्ट्रपति के जाने के बाद 4.50 पर टिकट काउंटर चालू कर दिया गया। ये अपने टाइम 5.15 तक खुला रहा। इसको देखते हुए सोमवार को ताज पर आने वाले टूरिस्ट्स की संख्या भी कम रही। आम दिनों में यहां पर लगभग बीस हजार टूरिस्ट्स आते हैं। इसके विपरीत सोमवार को ताज पर दस हजार टूरिस्ट्स भी नहीं आए।

ताज पर सोमवार को आए टूरिस्ट्स

विदेशी टूरिस्ट्स 2600

सार्क देशों के टूरिस्ट्स 496

इंडियन टूरिस्ट्स 6445

टोटल टूरिस्ट्स 9541

12 बजे बंद कर दी थी टिकट विंडो

सोमवार को ब्राजील के प्रेसीडेंट ने ताजमहल का दीदार किया, लेकिन दूसरी ओर यहां आने वाले टूरिस्ट्स को खासी परेशानी हुई। चार बजे प्रेसीडेंट का आगमन था, इसको देखते हुए एएसआई द्वारा दोपहर बारह बजे ही ताजमहल पर टिकट काउंटर बंद कर दिए गए। इसके बाद दोपहर एक बजे से टूरिस्ट्स की एंट्री को बंद कर दिया गया। टूरिस्ट्स को इस बारे में जानकारी नहीं थी। इस कारण उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ा।