- स्टेशन पर लगाई जाएगी वाटर वेंडिंग मशीन

- यात्रियों को महंगी पानी खरीदने से मिलेगी निजात

आई एक्सक्लुसिव

Meerut : मेरठ से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि अब उन्हे वेंडर्स से महंगे पानी की बोतल खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रेलवे मेरठ सिटी स्टेशन पर वाटर वेंडिंग मशीन लगाने जा रहा है। जिसमें एक रुपए का सिक्का डालते ही पानी निकल आएगा। यात्री बोतल में पानी भरकर सफर में भी यूज कर सकते है।

एक रुपए में 300 एमएल पानी

विभागीय जानकारी के अनुसार एक रुपए में 300 एमएल पानी मशीन से निकलेगा। जितने सिक्के आप डालेंगे मशीन से पर सिक्के पर 300 एमएल के हिसाब से पानी निकलता रहेगा। पानी पूरी तरह मिनरल होगा। जिसे बोतल में भरकर सफर में भी यूज किया जा सकता है। मशीन के पास गिलास की व्यवस्था भी होगी।

अन्य स्टेशनों पर सुविधा हुई शुरू

कई बड़े स्टेशनों जैसे लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद पर यह सुविधा शुरू हो चुकी है। अगले माह तक मेरठ सिटी स्टेशन पर भी इसे शुरू करने की तैयारी की जा रही है। जिससे मिनरल वाटर पीने वाले यात्रियों को भी सस्ता पानी मुहैया हो सकेगा।

कुछ बड़े स्टेशनों वाटर वेंडिंग मशीन लग चुकी है। अगले एक माह में मेरठ में भी यह सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी।

ऐके पूठिया, डीआरएम उत्तर रेलवे