खड़गपुर (एएनआई)। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने गुरुवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और टीएमसी को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नेता सुष्मिता देव के कथित बयान को एक सपने के रूप में करार दिया है। इसके साथ ही कहा कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी 2024 के आम चुनावों के लिए हाथ मिला रही हैं। दिलीप घोष ने आज सुबह खड़गपुर में पार्टी नेता से मुलाकात के बाद कहा उन्हें सपने देखने दो। उस पार्टी का क्या हुआ जिसके साथ वह पहले (कांग्रेस) थीं? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुष्मिता देव ने भविष्य में कांग्रेस पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के गठबंधन की बात कही है।
कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था
सुष्मिता देव ने बीते 15 अगस्त को सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। एक दिन बाद वह तृणमूल कांग्रेस नेताओं और सांसदों अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं। टीएमसी नेता ने अपने त्याग पत्र में कहा कि वह पार्टी के साथ तीन दशक लंबे जुड़ाव को संजो कर रखेंगी और इसके सभी नेताओं, सदस्यों और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी का भी आभार व्यक्त किया था और उनके जीवन में "सार्वजनिक सेवा" के एक "नए अध्याय" की शुरुआत के लिए भी उनका आशीर्वाद मांगा था।

National News inextlive from India News Desk