बांदीपोरा (एएनआई / आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना द्वारा शुक्रवार को संघर्ष विराम उल्लंघन में सेना के एक जवान शहीद हो गया है। पाकिस्तान की सेना ने तड़के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के किनारे गोलीबारी और गाेलाबारी की। एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि सेना के एक सेना हवलदार एस गुरुंग को चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से सीमा पर की जाने वाली गोलीबारी के बदले में भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की।पाकिस्तान इस साल की शुरुआत से ही नियंत्रण रेखा पर द्विपक्षीय संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। इस वर्ष के दौरान पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 2,400 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन किए गए हैं। इसने सीमा के करीब रहने वाले नागरिकों के जीवन को प्रभावित किया है। यहां रहने वाले लोगों हर वक्त डर के साए में जीते हैं। उनका जीवन, घर, मवेशी और कृषि क्षेत्र इन गोलाबारी और गोलीबारी के कारण खराब हो जाते हैं।
लश्कर-ए-तैयबा का आंतकी गिरफ्तार हुआ
वहीं जम्मू-कश्मीर के बादंपोरा इलाके में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी को जिंदा हथगोले और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया। एक रक्षा अधिकारी के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों को विध्वंसक गतिविधियों के लिए हाजिन शहर की ओर आतंकवादियों की आवाजाही के संबंध में एक गुप्त सूचना मिली थी। इस दाैरान बांदीपोरा पुलिस, 13 आरआर, और 45 बीएन सीआरपीएफ द्वारा हाजिन शहर के हक्बारा इलाके में एक ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चला गया। यहां से एक आतंकवादी रफीक अहमद को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से जिंदा ग्रेनेड और गोला बारूद (2 जिंदा ग्रेनेड और AK47 के 19 लाइव राउंड) आदि बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक रफीक अमहद हाल ही में लश्कर-ए-तैयबा के समूह में शामिल हुआ था और उसे हाजिन इलाके में और उसके आसपास के इलाकों में पुलिस और सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंकने व हमले करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पुलिस द्वारा स्टेशन हाजिन में उसके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच शुरू की गई है।

National News inextlive from India News Desk