बांदीपोरा (एएनआई)। जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा जिले में पुलिस व सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई। पुलिस ने मंगलवार शाम सुरक्षाबलों के साथ लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी को आतंकवादी की पहचान सूबेदार अहमद उर्फ 'आतिश भाई' के रूप में हुई है। गिरफ्तार आतंकवादी शोपियां जिले के अवनेरा इलाके का निवासी है। आतंकी के कब्जे से हथियार और जिंदा गोला-बारूद (पिस्टल मैगजीन के साथ एक 9 एमएम की पिस्टल और 4 लाइव राउंड) बरामद किया गया। वह हाल ही में आतंकी संगठन लश्कर में शामिल हो गया और उसे हाजिन इलाके में आसपास की विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने का काम सौंपा गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी के खिलाफ हाजिन थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और उसके खिलाफ जांच शुरू हो गई है।
शोपियां से एक आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया
वहीं इसके पहले कल दिन में जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली की शोपियां के माल्देरा इलाके में आतंकी छुपे हैं। ऐसे में सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की टीम अलर्ट हो गई है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दाैरान एक आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार हुआ आतंकवादी ने आतंक की दुनिया में नया है। आतंक की दुनिया में वह अभी हाल का भर्ती हुआ बताया जा रहा है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं सोमवार को दो आतंकियों को मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने गोलियों से भून दिया, जब उन्होंने बारामुला जिले के क्रेरी इलाके में संयुक्त नाका पार्टी पर हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान और एक पुलिसअफसर शहीद हुए थे।

National News inextlive from India News Desk