LG Optimus 3D MaxLG Optimus 3D Max

एलजी ऑप्टिमस 3डी मैक्स एक एंड्रॉयड 2.3 बेस्ड स्मार्टफोन है और इसमें एक 4.3 इंच का स्क्रीन WVGA रिजोल्यूशन और NOVA डिसप्ले है. इस फोन में 1.2 Ghz OMAP4430 प्रोसेसर, 1 GB रैम, एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ 8 GB इंटरनल स्टोरेज, दो 5 मेगापिक्सल कैमरा और एक 1,520 mAh बैटरी है.

इसमें मौजूद 3डी कनवर्टर किसी भी अवेलेबल मीडिया (वीडियो, फोटो, गेम्स) से 2डी कंटेंट को लेकर उसे 3डी में कनवर्ट कर देता है.

इसमें एक 3डी वीडियो एडीटर भी इन्क्लूडेड है जो आपको अपने वीडियो फुटेज को रियल टाइम में एडिट करने की फैसेलिटी देता है.

3डी हॉट की से आप 2डी और 3डी व्यू में तेजी से स्विच कर सकते हैं.

ऑप्टिमस 3डी मैक्स के साथ आप वीडियो कंटेंट को 1080p रिजोल्यूशन तक एमएचएल एचडीएमआई या डीएलएनए के जरिए बिना वायर के पुश कर सकते हैं. इस फोन के जरिए 3डी कंटेंट शॉट किसी भी तरीके का यूज़ करके आपकी टीवी पर भेजा जा सकता है. इसके लिए ज़रूरी है कि वो 3डी एनेबेल्ड हों. एलजी ऑप्टिमस 3डी मैक्स का प्राइस 30,500 रुपए है.

LG Optimus 3D MaxLG Optimus L7

एलजी ने अपने नए एंड्रॉयड आइस क्रीम सैंडविच पर चलने वाले स्मार्टफोन ऑप्टिमस एल7 को भी लांच किया है.

एलजी ऑप्टिमस एल7 में एक 4.3 इंच का डिसप्ले है जो कि WVGA(480x800) पिक्सल रिजोल्यूशन को सपोर्ट करता है और यह पिछले हिस्से में एलईडी फ्लैश के साथ एक 5 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है.

इसमें 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है.

8.7 mm स्लिम बॉडी वाले एलडी ऑप्टिमस एल7 में एक सिंगल-कोर 1 GHz क्वालकोम स्नैपड्रैगन मोबाइल प्रोसेसर लगा है. यह 1 GB रैम और 4 GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है.

इस स्मार्टफोन में ब्लुटूथ 3.0, वाई-फाई और जीपीएस सेंसर भी है.

एलजी ऑप्टिमस एल7 इनबिल्ट एप्पलीकेशन एलजी मोबाइल टीवी के साथ लोडेड आता है. इस एप्पलिकेशन से यूजर्स 50 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स देख सकते हैं. ऑनलाइन विडगेट सपोर्ट, ऑन डिमांड सर्विस और एक्टीवेशन से दो महीने तक के लिए फ्री टीवी व्यूइंग की फैसेलिटी भी इस मोबाइल में है. यह एलजी के ऑप्टिमस यूजर इंटरफेस 3.0 वाला पहला डिवाइस भी है. इसका प्राइस Rs. 19,900 है.