इंडिया में जल्दी होगी लांच

इंडस्ट्री जानकारों का मानना है कि एलजी की यह वियरेबल डिवाइस इंडिया में भी जल्द ही लांच होगी. कंपनी ने इस डिवाइस को अमेरिका में सेल करना शुरू कर दिया है. इस डिवाइस को 150 अमेरिकन डालर्स में लांच किया है.

वर्कआउट का रखेगी ख्याल

एलजी का यह बैंड एक फिटनेस ट्रेनर की तरह आपके वर्कआउट और कैलोरीज का ध्यान रखती है. इसके साथ ही इस बैंड के कलेक्टेड डेटा को आप अपने आईफोन, आईपेड और एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन के साथ भी सिंक कर सकते हैं. इस बैंड में एलजी फिटनेस एप नाम की एक एप भी है.

लैस है मल्टीपल सेंसर्स से

इस एलजी लाइफबैंड टच डिवाइस में 3 एक्सिस एक्सिलरोमीटर और एल्टीमीटर है. यह दोनों सेंसर डिस्टेंस, स्पीड और नम्बर ऑफ स्टेप्स काउंट करते हैं. इसके साथ ही यह सेंसर बर्न्ड कैलोरीज भी कैल्कुलेट करते हैं.

आईफोन और एंड्रॉयड के साथ कम्पेटिबल

यह डिवाइस एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस जैसे आईफोन और आईपेड के साथ कम्पेटिबल होगी. आईफोन और एंड्रॉयड के साथ साथ यह बैंड एलजी के स्मार्टफोन्स जैसे एलजी जी2 और एलजी जी फ्लेक्स के साथ भी कम्पेटिबल है.

ब्लूटूथ से कम्पेटीबिल्टी

एलजी का यह बैंड ब्लूटूथ से डिफरेंट डिवाइसों से कनेक्ट होता है. इसलिए बैंड यूजर्स इस डिवाइस को ब्लूटूथ हार्ट रेट मॉनीटर्स और एलजी के हार्ट रेट हेडफोन्स से कनेक्ट कर सकते हैं.

स्मार्टफोन का भी करेगी काम

एलजी लाइफबैंड टच स्मार्टफोन का काम भी कर सकता है. इस बैंड को पहन कर आप इनकमिंग फोन कॉल्स, नॉटिफिकेशंस और म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं. हालांकि इस बैंड में माईफिटनेसएप और रनकीपर जैसी एप्स भी होंगी.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk