मुंबई (एएनआई) । भारत में एक प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस कंपनी, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि एलआईसी हाउसिंग प्राइम लेंडिंग रेट (एलएचपीएलआर) में 22 अगस्त 2022 से 50 बेसिस पॉइंट या 0.50 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

क्या है एलएचपीएलआर?
एलएचपीएलआर बेंचमार्क दर है जिससे एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के लोन पर ब्याज दर जुड़ी हुई है। होम लोन पर नई ब्याज दरें अब 8 फीसदी से शुरू होंगी। पिछला होम लोन 7.50 फीसदी से शुरू हुआ था। भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की 3-5 अगस्त के दौरान हुई बैठक में सबकी सहमति से पॉलिसी रेपो दर को 50 बेसिस पॉइंट से बढ़ाकर 5.4 प्रतिशत करने का निर्णय
लिया गया था। पॉलिसी दर में बढ़ोतरी की घोषणा 5 अगस्त को की गई थी।

ईएमआई बढ़ने से पड़ा असर
इस कर्ज दर रिवीजन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाई विश्वनाथ गौड़ ने कहा, "जैसा कि अपेक्षित था, 5 अगस्त को रेपो दर में 50 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि करने का आरबीआई का निर्णय अच्छी तरह से मापा गया था। और ग्लोबल इकोनॉमिक ट्रेड पर बराबर था। रेपो दर में बढ़ोतरी के कारण ईएमआई महंगी हो गई है जिसका असर होम लोन्स पर भी देखने को मिल रहा है।"

Business News inextlive from Business News Desk