नई दिल्ली (पीटीआई)। एक्सचेंज में दाखिल रिपोर्ट में एलआई ने कहा कि एआई को आवंटित 5.9 करोड़ शेयरों में से 4.2 करोड़ शेयर (71.12 प्रतिशत) 15 घरेलू म्यूचुअल फंड को 99 स्कीमों के जरिए अलाॅट किए गए हैं। इसके अतिरिक्त कुछ निवेश घरेलू इंश्योरेंस कंपनियों और पेंशन फंड ने भी किए हैं। इनमें प्रमुख नाम आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाईफ इंश्योरेंस, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस, कोटक महिंद्रा लाईफ इंश्योरेंस, पीएनबी मेटलाईफ इंश्योरेंस, एसबीआई पेंशन फंड और यूटीआई रिटायरमेंट साॅल्युशंस पेंशन फंड स्कीम हैं।

भारतीय शेयर बाजार में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ

विदेशी भागीदारों में सिंगापुर सरकार, माॅनिटरी अथाॅरिटी ऑफ सिंगापुर, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल और बीएनपी इन्वेस्टमेंट एलएलपी प्रमुख हैं। प्राॅस्पेक्टस के मुताबिक, बिक्री के लिए उपलब्ध 22.13 करोड़ शेयरों में से 5.93 करोड़ शेयर एंकर इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित हैं। एलआईसी में सरकार अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 21,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। भारतीय बाजार में यह अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है। इससे पहले 2021 में पेटीएम ने आईपीओ से 18,300 करोड़ रुपये और कोल इंडिया ने आईपीओ से 2010 में 15,200 करोड़ रुपये जुटाए थे।

एक्सचेंज पर 17 मई को लिस्ट होगा एलआईसी का शेयर

एलआईसी आईपीओ का प्रइज बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर है। एलआईसी की पाॅलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये प्रति शेयर डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं रिटेल निवेशकों और कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया जाएगा। 9.88 करोड़ शेयर क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए तथा 2.96 करोड़ शेयर नाॅन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व रखा गया है। 15,81,249 शेयर कर्मचारियों तथा 2,21,37,492 शेयर पाॅलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व रखा गया है। एलआईसी ट्रेडिंग के लिए स्टाॅक एक्सचेंज पर 17 मई को लिस्ट हो जाएगा।

245 प्रइवेट इंश्योरेंस कंपिनयों को मिला कर 1956 में बनी एलआईसी

30 सितंबर, 2021 को इंटरनेशनल एक्यूरियल कंपनी मिलिमैन एडवाइजर ने देश में सबसे ज्यादा बीमाधारकों वाले इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी का मूल्यांकन तकरीबन 5.4 करोड़ रुपये आंका था। निवेशकों के फीडबैक के आधार पर सरकार ने एलआईसी का एंबेड वैल्यू 1.1 गुना यानी 6 लाख करोड़ तय किया था। 1 सितंबर, 1956 को 5 करोड़ की शुरुआती पूंजी के साथ 245 प्राइवेट लाईफ इंश्योरेंस कंपनियों का राष्ट्रीकृत करके एलआईसी का गठन किया गया था। इसके पोर्टफोलियाे में 32 इंडिविजुअल प्रोडक्ट हैं। दिसंबर 2021 तक एलआईसी के पास बाजार की 61.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Business News inextlive from Business News Desk