कानपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने असिस्टेंट ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी कर कैंडिडेटों से आवेदन मांगा है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 मार्च 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा कुल 218 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। इसमें से 50 भर्ती असिस्टेंट इंजीनियर और 168 भर्ती असिस्टेंट ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के लिए है। इच्छुक कैंडिडेट केवल ऑनलाइन के जरिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन विंडो 25 फरवरी 2020 से शुरू हो रही है और 15 मार्च 2020 तक चलेगी।

संबंधित जॉब से जुड़ी जानकारी के लिए यहां डालें एक नजर

* नोटिफिकेशन- LIC भर्ती 2020: AAO और AE की पद के लिए अधिसूचना जारी, 218 पदों के लिए licindia.in पर ऑनलाइन आवेदन करें

* नोटिफिकेशन डेट- 25 फरवरी, 2020

* आवेदन की अंतिम तिथि- 15 मार्च, 2020

* आधिकारिक यूआरएल- https://licindia.in/

* शहर- नई दिल्ली

* राज्य- दिल्ली

* देश- भारत

* संगठन- भारतीय जीवन बीमा निगम

* शिक्षा योग्यता- स्नातक, अन्य योग्यताएं, स्नातकोत्तर

* काम- प्रशासनिक, अन्य क्षेत्र

एलआईसी एएओ और एई भर्ती 2020 सेलेक्शन प्रोसेस

एएओ और एई अधिकारियों के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन स्तरीय प्रक्रिया और बाद में प्री-रिक्रूटमेंट मेडिकल परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

एलआईसी एएओ और एई भर्ती 2020 आवेदन शुल्क

अन्य: रु 700 / -

एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार: रु. 85 / -

National News inextlive from India News Desk