कॉमन इंट्रो

लॉकडाउन में मिली छूट के बाद आज से जिंदगी रफ्तार पकड़ेगी। एक तरफ मार्केट में तमाम तरह की छूट लागू होने से दुकानें खुलेंगी। वहीं ट्रेन और बसें चलने से यात्रियों को भी सहूलियत मिलेगी।

यह खुलेगा और यह रहेगा बंद

जंक्शन पर एंट्री करते ही ऑटोमैटिक थर्मल स्कैनिंग

-प्रयागराज जंक्शन से होकर गुजरेंगी कुल 21 जोड़ी ट्रेनें

-सेंसरयुक्त सेनेटाइजर मशीन से हाथ सेनेटाइज कर सकेंगे पैसेंजर्स

सोमवार से ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। प्रयागराज जंक्शन से 21 जोड़ी ट्रेनें होकर गुजरेंगी। इसके साथ ही प्रयागराज एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय पर रन करेगी। इसके लिए रविवार को पूरी तैयारी की गई। ट्रेनों को रवाना करने से पहले पैसेंजर्स को प्लेटफार्म तक लाने और उन्हें बाहर निकालने के लिए रेल अधकारियों ने फूलप्रुफ प्लानिंग की है।

ऐसी है तैयारी

-प्लेटफार्म तक पहुंचने से पहले मेन एंट्रेंस गेट पर प्रत्येक पैसेंजर्स की ऑटोमैटिक थर्मल स्कैनिंग होगी।

-अगर बॉडी टेम्प्रेचर नॉर्मल से अधिक होगा तो ऑटोमैटिक थर्मल स्कैनिंग कैमरे में अटैच स्क्रीन में रेड सिग्नल के साथ अलार्म बज उठेगा।

-टेम्प्रेचर ज्यादा होने पर पैसेंजर को आइसोलेट किया जा सकता है।

-थर्मल स्कैन होने के बाद प्रत्येक पैसेंजर को अपना हाथ सेनेटाइज करना होगा।

-इसके लिए सेंसरयुक्त सेनेटाइजर डिस्पेंसर लगाए गए हैं।

व्यवस्था में भी होगा बदलाव

-इस दौरान ट्रेनों के संचालन के दौरान व्यवस्था पूरी तरह बदली नजर आएगी।

-ट्रेनों में चलने वाले टीटीई को भी मास्क और ग्लब्स का यूज करना, फेस मास्क लगाना और सेनेटाइजर रखना मस्ट होगा।

-यही नहीं ट्रेनों के जाने के बाद सभी एंट्री और एग्जिट गेट सेनेटाइजेशन के परपज से कुछ समय के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

-एक वेटिंग रूम ड्यूटी स्टाफ के लिए रिजर्व रखा जाएगा। इसमें यात्रियों से सीधे संपर्क में आने वाले ड्यूटी स्टाफ कपड़े बदल सकेंगे।

-सभी टीटीई रेस्ट रूम को लगातार सेनेटाइज किया जाएगा। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा।

-वहीं कोशिश होगी कि टीटीई को पैक्ड भोजन उपलब्ध कराया जाए।

लगातार होगी चेकिंग

-ट्रेनों और प्लेटफार्म पर पैसेंजर्स द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए चेकिंग स्टाफ एक्टिव रहेंगे।

-इसके तहत सभी कॉमर्शियल स्टाफ के लिए नई गाइडलाइन बनाई गई है।

-सभी कॉमर्शियल स्टाफ नजर रखेंगे कि स्टेशन पर पैसेंजर्स ने ग्लब्स, मास्क आदि पहन रखे हैं कि नहीं।

ट्रेन आने से 90 मिनट पहले पहुंचना होगा

-ट्रेन आने से 90 मिनट पहले पैसेंजर्स को स्टेशन पहुंचना होगा।

-तीस मिनट पहले तक ही रिजर्वेशन टिकट वाले पैसेंजर्स की स्टेशन पर एंट्री होगी।

-चेकिंग स्टाफ सुनिश्चित करेंगे कि सिर्फ रिजर्वेशन टिकट वाले पैसेंजर्स ही प्लेटफार्म पर पहुंचें।

-इन्वॉयरी ऑफिस पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक होगा।

प्रयागराज एक्सप्रेस किया गया सेनेटाइज

-प्रयागराज मंडल में प्रयागराज जंक्शन से प्रयागराज एक्सप्रेस और कानपुर सेंट्रल से श्रमशक्ति एक्सप्रेस सोमवार से रन करेगी।

-दोनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर और निर्धारित स्टॉपेज के अनुसार ही चलेंगी।

-इसके अलावा करीब 20 जोड़ी और ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन पर रुकेंगी।

-रविवार को प्रयागराज एक्सप्रेस के सभी कोचों की विधिवत सफाई की गई और सभी कोचों को सेनेटाइज किया गया।

पैसेंजर की एंट्री प्रयागराज जंक्शन पर एक गेट से होगी। भीड़ नहीं लगने दी जाएगी। कॉमर्शियल, आरपीएफ और बाकी डिपार्टमेंट की टीम लगी रहेगी। क्लीनिंग और सेनेटाइजेशन की बेहतर व्यवस्था की गई है।

-अजीत कुमार सिंह

सीपीआरओ, एनसीआर

नहीं बढ़ेगा बसों का भाड़ा

रोडवेज बसें भी सोमवार से चलनी शुरू हो जाएंगी। इसके लिए गाइडलाइन जारी की जा चुकी है। बसों में निर्धारित सीटों के अनुसार ही पैसेंजर्स बैठेंगे। रविवार को पूरे दिन बसों को सेनेटाइज करने का काम चलता रहा। इस बीच सबसे राहत की बात यह है कि बसों का किराया पूर्ववत ही रहेगा।

ऐसा होगा इंतजाम

-बसों में सीटों की निर्धारित संख्या के अनुपात में ही यात्री बैठेंगे।

-बसों में स्टैंडिंग पैसेंजर्स की किसी भी हालत में अनुमति नहीं होगी।

-संचालन के दौरान बस ड्राइवर और कंडक्टर को मास्क, ग्लब्स का यूज मस्ट होगा।

-पैसेंजर्स को मास्क या फेस कवर लगाना भी अनिवार्य होगा।

-साथ ही बसों का सेनेटाइजेशन रेगुलर बेसिस पर किया जाएगा।

-बसों में बैठने से पूर्व पैसेंजर्स की थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य होगी।

-बस स्टेशन या इसके नजदीक 108 एंबुलेंस तैयार रहेगी। ताकि जरूरत पड़ने पर इसे यूज किया जा सके।

सीटों पर ही पैसेंजर्स बैठेंगे। कोई भी व्यक्ति खड़ा नहीं होगा। किराए को लेकर कोई भी व्यक्ति दुविधा में ना रहे। किराया वही रहेगा जो पुराना था। लेकिन सभी लोगों को मास्क लगाना होगा और उतरते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा।

-टीकेएस बिसेन आरएम प्रयागराज