मुंबई (एएनआई)। Liger Movie 1st Day box office collection: बॉक्स ऑफिस की शुरुआती रिपोर्ट और लोगों के रिव्‍यूज पर यकीन करें तो विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म Liger पैन इंडिया दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकामयाब रही है। बता दें कि देश भर में प्रमोशनल कार्यक्रमों के कारण पुरी जगन्नाथ की फिल्म लाइगर की धुंआधार एडवांस बुकिंग हुई थी। हालांकि, फिल्म की ओपनिंग से ही उसे बड़े पैमाने पर निगेटिव रिव्यू मिलने लगे।

मूवी में देखने को मिला बॉक्सर माइक टायसन का बॉलीवुड डेब्‍यू
धर्मा प्रोडक्शंस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बताया गया है कि Liger अपनी रिलीज के पहले दिन 33.12 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रही। दुर्भाग्यवश, यह दुनिया भर में इस मूवी का बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन है। उनकी पोस्ट में लिखा है, The #LigerHuntBegins, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन एक सॉलिड पंच दे रही है। बता दें कि फिल्म को तेलुगु और हिंदी में एक साथ शूट किया गया था। इस फिल्म से अमेरिकी बॉक्सर माइक टायसन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है।

मां-बेटे की इमोशनल स्‍टोरी
Liger फिल्म में राम्या कृष्णन भी हैं। यह फिल्म एक युवा लड़के, लाइगर (विजय) और उसकी विधवा मां बालमणि (राम्या कृष्णन) के जीवन पर केन्द्रित है, जो तेलंगाना से मुंबई आई है, क्योंकि वह अपने बेटे को राष्ट्रीय एमएमए (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स) चैंपियन बनाने का सपना देखती है। बता दें विजय ने लाइगर में अपने कैरेक्टर की तैयारी के लिए थाईलैंड में मिक्स मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी ली है। विजय ने तेलुगु के अलावा इस मूवी के लिए अपने डायलॉग्‍स को हिंदी में भी डब किया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk