-राजेंद्र नगर उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर का केबिल दगा

-रात 12 बजे से सुबह 11 बजे तक आधे मोहल्ले की कटी रही बिजली

GORAKHPUR: महानगर के राजेंद्र नगर उपकेंद्र का 12 बजे रात को ट्रांसफार्मर का केबिल दग जाने से आठ हजार घरों की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई. इसकी वजह से इलाके में सप्लाई पूरी तरह से बाधित रही. इससे पूरे एरिया में अंधेरा फैला रहा. लोग पानी के लिए तरस गए. मुहल्ले वालों ने इसकी जानकारी बिजली निगम के अफसरों को दी. मौके पर पहुंचे कर्मियों ने केबिल को ठीक करवाया. जिसके बाद सुबह 11 बजे के आसपास आपूर्ति बहाल की जा सकी.

कई इलाकों की होती है विद्युत आपूर्ति

राजेंद्र नगर उपकेंद्र से शास्त्रीनगर, शास्त्रीपुरम, गायत्री नगर के अलावा कई इलाके में बिजली की आपूर्ति होती है. बुधवार की रात करीब 12 बजे राजेंद्र नगर उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर का केबिल जल गया. जिसके चलते दस घंटे तक इलाके में आपूर्ति बाधित रही. आपूर्ति ठप होने से पानी के लिए हाहाकर मच गया. इलाके के लोगों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. राजेंद्र नगर के रहने वाले अरविंद पांडेय ने बताया कि रात में अचानक बत्ती गुल होने से अंधेरा छा गया और गर्मी के मारे लोग परेशान हो गए. सुबह तक जब बिजली नहीं आई तो इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई. सुबह करीब 9 बजे कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर केबिल को ठीक करना शुरू किया. हालांकि उसे ठीक करने में तीन घंटे का समय लग गया. लगभग 11 बजे आपूर्ति बहाल की जा सकी. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.

वर्जन

इस इलाके के एसडीओ ने मौके पर जाकर केबिल को ठीक करवाया. आपूर्ति बहाल हो चुकी है. कंज्यूमर्स को बिजली मिल रही है.

एके सिंह, अधीक्षण अभियंता शहर