लखनऊ (पीटीआई)। मौसम विभाग के मुताबिक, गोरखपुर, फैजाबाद और इलाहाबाद डिविजन में दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा प्रदेश के अन्य डिविजनों के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और आगरा डिविजन में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। गोरखपुर, वाराणसी, फैजाबाद, इलाहाबाद, झांसी और मेरठ डिविजन में भी तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। इसके अलावा प्रदेश के अन्य डिविजनों में तापमान सामान्य बना रहेगा।
कुछ इलाकों में हो सकती है भारी बारिश
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान लखनऊ में रिकाॅर्ड किया गया। यहां अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस था। मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि प्रदेश के कई इलाकों में आंधी-तूफान और गरज-चमके साथ बौछारें पड़ेंगी। इनमें ज्यादातर जिले पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभावित होंगे जबकि कुछ जिले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी हैं। मौसम विभाग ने चेताया है कि उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है।

National News inextlive from India News Desk