मुंबई (पीटीआई)। मुंबई और कुछ पड़ोसी इलाकों में सोमवार सुबह-सुबह माैसम काफी खुशनुमा हो गया। अरब सागर में लो प्रेशर बनने के बाद हल्की बारिश का सामना करना पड़ा। मुंबई शहर, ठाणे और पालघर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश / बूंदाबांदी हुई। इससे गर्मी से बेहाल लोगों को उमस भरे माैसम से काफी राहत मिली। रविवार को भी राज्य के पुणे सहित कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। आईएमडी मुंबई के उप महानिदेशक मौसम विज्ञान के एस होसलीकर ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा कि महाराष्ट्र राज्य में गरज के साथ बारिश का अनुभव हुआ। वहीं पिछले 24 घंटों में विशेष रूप से तेज हवाएं चली।

चक्रवाती तूफान के विकसित होने के आसार

वहीं आईएमडी का कहना है कि अरब सागर लो प्रेशर एरिया बनने और एक चक्रवाती तूफान के विकसित होने के आसार है। इतना ही नहीं यह 3 जून को महाराष्ट्र और गुजरात तट के उत्तर में टकराने की आशंका है। रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मछुआरों से समुद्र में व्यवसाय हेतु प्रवेश न करने की अपील की। राज्य सरकार ने सुरक्षा उपायों को काफी मजबूत किया है। ठाकरे सइ कार ने पिछले सप्ताह आईएमडी के अधिकारियों व बृहन्मुंबई नगर निगम, और सेना, नौसेना और वायु सेना के अधिकारियों के साथ मानसून की तैयारियों पर एक बैठक की थी।

National News inextlive from India News Desk