29 उपभोक्ताओं के खिलाफ दर्ज हुआ बिजली चोरी का मामला

MEERUT :  बिजली चोरी से विद्युत विभाग को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए विभाग द्वारा मास रेड अभियान चलाकर रोजाना बिजली चोरों की धरपकड़ की जा रही है। इस अभियान के तहत गत दो दिन में जनपद में 29 उपभोक्ताओं के कनेक्शन चोरी की बिजली से चलते मिले। जिसमें सर्वाधिक चोरी लिसाड़ी गेट में पाई गई.

फैक्ट्स

मास रेड अभियान के तहत अप्रैल में शुरू हुआ चेकिंग अभियान

1484 लाख की वसूली अभियान के तहत अगस्त माह तक

34,726 उपभोक्ताओं के कनेक्शनों की गत माह हुई जांच

8475 कनेक्शनों में मिली बिजली चोरी

155 कनेक्शनों की गत दो दिनों में हुई जांच

29 कनेक्शनों में मिली बिजली चोरी

11 मामलों के साथ लिसाड़ी गेट बिजली चोरी में पहले नंबर पर

7 मामलों के साथ टीपी नगर बिजली चोरी में दूसरे नंबर पर

सर्वाधिक कमर्शियल कनेक्शन में हो रही विद्युत चोरी


मास रेड अभियान में सभी प्रकार के घरेलू और कमर्शियल कनेक्शनों की जांचकर बिजली चोरी पकड़ी जा रही है। शिकायतों और विद्युत उपभोग के आधार पर कनेक्शन की जांच होती है। शहर के पुराने मोहल्लों में चोरी की अधिक संभावना रहती है, जिसको लगातार चेक किया जा रहा है।

बीएस यादव, चीफ इंजीनियर