1. ब्लैकमेल

इरफान खान की फिल्म ब्लैकमेल में कृति कुल्हारी और अरुंद सिंह भी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अभिनव देव कर रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म के ट्रेलर में ब्लैकमेल करने की कहानी दिखाई गई है। ये सस्पेंस है कि कौन किसे ब्लैकमेल कर रहा है। फिल्म 6 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी। इरफान खान स्टारर इस फिल्म से अच्छे खासे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है।  

अप्रैल में ‘ब्‍लैकमेल’,‘परमाणु’ व ‘मिसिंग’ एक साथ देंगी बॉक्‍स ऑफि‍स पर दस्‍तक,यह बॉलीवुड फि‍ल्‍में भी होंगी रिलीज

2. परमाणु

फिल्म परमाणु अभिषेक शर्मा के निर्देश में बनी है जिसमें जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आएंगे। जॉन के साथ एक्ट्रेस डायना पेंटी और बोमन इरानी भी लीड रोल में दिखेंगे। जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु राजस्थान के पोखरन में हुए परमाणु परिक्षण पर बनी है। साल 1998 में राजस्थान में परमाणु परिक्षण हुआ था। बता दें कि फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ये फिल्म भी 6 अप्रैल 2018 में रिलीज होगी।  

अप्रैल में ‘ब्‍लैकमेल’,‘परमाणु’ व ‘मिसिंग’ एक साथ देंगी बॉक्‍स ऑफि‍स पर दस्‍तक,यह बॉलीवुड फि‍ल्‍में भी होंगी रिलीज

3. बाजार

गौरव के चावला के निर्देशन में बन रही फिल्म बाजार में एक्टर सैफ अली खान लीड रोल में नजर आएंगे। बता दें की फिल्म में सैफ अली खान के अलावा एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह और राधिका आप्टे भी लीड रोल में हैं। फिल्म स्टॉक मार्केट को आधार बना कर फिल्माई गई है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म साल 2013 में आई फिल्म द वूल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट से इंस्पायर्ड है। फिल्म की रिलीजिंग डेट 27 अप्रैल 2018 है।  

अप्रैल में ‘ब्‍लैकमेल’,‘परमाणु’ व ‘मिसिंग’ एक साथ देंगी बॉक्‍स ऑफि‍स पर दस्‍तक,यह बॉलीवुड फि‍ल्‍में भी होंगी रिलीज

4. यमला पगला दीवाना फिर से

डायरेक्टर नवनीत सिंह के निर्देशन में बन रही फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से 2 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी। फिल्म में सनी देओल, बॉबी देओल, धर्मेंद्र और एक्ट्रेस कृति खरबंदा लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' फिल्म 'यमला पगला दीवाना' और 'यमला पगला दीवाना 2' की रिमेक है। फिल्म एक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर होगी।

अप्रैल में ‘ब्‍लैकमेल’,‘परमाणु’ व ‘मिसिंग’ एक साथ देंगी बॉक्‍स ऑफि‍स पर दस्‍तक,यह बॉलीवुड फि‍ल्‍में भी होंगी रिलीज

5. मिसिंग

फिल्म मिसिंग मुकुल अभ्यंकर के निर्देशन में बनी तब्बू स्टारर फिल्म है। फिल्म में तब्बू के अलावा मनोज वाजपेई और अन्नू कपूर को बतौर स्टार कास्ट लिया गया है। तब्बू की फिल्म मिसिंग एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर कहानी है। फिल्म मिसिंग भी 6 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी।

अप्रैल में ‘ब्‍लैकमेल’,‘परमाणु’ व ‘मिसिंग’ एक साथ देंगी बॉक्‍स ऑफि‍स पर दस्‍तक,यह बॉलीवुड फि‍ल्‍में भी होंगी रिलीज

6. अक्टूबर

वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर सुजीत सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म है। फिल्म 13 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में वरुण धवन 21 साल के एक युवा के किरदार में हैं जो अपने फ्रेंड्स और रूम मेट्स के साथ किस तरह अपने जिंदगी के उतार चढा़व को मैनेज करता है।

अप्रैल में ‘ब्‍लैकमेल’,‘परमाणु’ व ‘मिसिंग’ एक साथ देंगी बॉक्‍स ऑफि‍स पर दस्‍तक,यह बॉलीवुड फि‍ल्‍में भी होंगी रिलीज

तैमूर फिर नजर आए मॉम करीना कपूर की गोद में इस नए स्पोर्टी लुक में, देखें तस्वीरें

IPL ओपनिंग में वरुण धवन के रणबीर सिंह से ज्यादा पैसे चार्ज करने की वजह आई सामने

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को मिलती है शाहरुख खान के बॉडीगार्ड से कम सैलरी, अमिताभ देते हैं इतने पैसे

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk