ये हैं क्रिकेट की दुनिया की 10 अनोखे रिकॉर्ड
1- भारतीय क्रिकेटर रमेशचन्द्र गंगाराम नदकर्णी क्रिकेट जगत मे बापू नदकर्णी के नाम से प्रसिद्ध थे। बापू के नाम 21 मेडन ओवर डालने का रिकॉर्ड है। मद्रास में 1963-64 मे खेले गए इंग्लैंड टेस्ट मैच के खिलाफ उन्होंने 131 बॉल्स फेकी थीं। उन्होंने मैच को 32-27-5-0 के फिगरर्स मे खत्म किया था। उन्होंने 41 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने पर ओवर मे सिर्फ 2 रन ही दिए।

ये हैं क्रिकेट की दुनिया की 10 अनोखे रिकॉर्ड
2-  श्रीलंका के महान बॉलर मुथैया मुरलीधरन के नाम एक आश्चर्यजनक रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 4 टेस्ट मैचों मे दस विकेट लिए। उन्होंने अपने कॅरियर 2001 और 2006 मे ऐसा दो बार किया।

ये हैं क्रिकेट की दुनिया की 10 अनोखे रिकॉर्ड
3- आस्ट्रेलियन क्रिकेटर सर डॉन ब्रेडमैन के नाम 6 टेस्ट मैचों मे 100 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। सारे मैच उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जिसमे से 3 मैच 1937 मे आस्ट्रेलिया मे हुए और 3 मैच 1938 मे इंग्लैंड मे हुए।

ये हैं क्रिकेट की दुनिया की 10 अनोखे रिकॉर्ड
4- क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम सैकड़ों रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने 100 से भी ज्यादा इंटरनेशनल मैचों मे शतक जड़ा है। विश्व क्रिकेट मे सबसे ज्यादा बार 90 रन बनाने का रिकॉर्ड भी उन्ही के नाम दर्ज है। 10 टेस्ट मैचों मे उन्होंने 90 रन बनाए और वन डे क्रिकेट मे उन्होंने 18 बार 90 रन बनाए। उन्होंने विश्व क्रिकेट मे कुल 28 बार 90 रन बनाए हैं।

ये हैं क्रिकेट की दुनिया की 10 अनोखे रिकॉर्ड
5- आस्ट्रेलियन बॉलर ग्राहम मैकेंजी के नाम सबसे ज्यादा हिट विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। अपने कॅरियर मे उन्होंने 4 विकेट हिट कर के लिए।

ये हैं क्रिकेट की दुनिया की 10 अनोखे रिकॉर्ड
6- टेस्ट क्रिकेट के इतिहास मे इंग्लैंड के ट्रेवर बैले के नाम सबसे धीमा अर्द्ध शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। 1958-59 मे आस्ट्रेलिया दौरे मे उन्होंने हॉल्फ सेंचुरी बनाने मे 350 बॉलों की मदद ली। यह पहला मैच थ्ज्ञा जो ऑस्ट्रेलियन टेलीवीजन पर दिखाया गया था।

ये हैं क्रिकेट की दुनिया की 10 अनोखे रिकॉर्ड
7- इंग्लैंड के लेन हंटन एक मात्र ऐसे क्रिकेटर है जिन्हें सवार्धिक बार फील्डर के कार्य मे बाधा डालने के लिए आउट दिया गया। वो बॉल का हवा मे उछाल कर दूसरी ओर मारते थे जो कैच के लिए जा रही होती थी ऐसे मे उन्हे आउट दे दिया जाता था। रमीज राजा मोहिन्द अमरनाथ और इंजमाम उलहक के नाम वन डे क्रिकेट मे ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं।

ये हैं क्रिकेट की दुनिया की 10 अनोखे रिकॉर्ड
8- श्रीलंका के बल्लेबाज मार्वन अट्टापट्टू और महेला जयवर्धने के नाम भी अपने आप मे अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। यह ऐसे बल्लेबाज हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट टेस्ट मैच से रिटायर हुए है। दोनो 2001 मे बंग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच मे रिटायर हुए थे।

ये हैं क्रिकेट की दुनिया की 10 अनोखे रिकॉर्ड
9- इंग्लैंड के क्रिकेटर जेम्स साउथर्टन टेस्ट क्रिकेट मे डेब्यूट करने वाले सबसे पुराने क्रिकेटर हैं। उन्होंने 49 वर्ष 119 दिन मे टेस्ट क्रिकेट मे ऑस्ट्रेलिया के मलबर्न क्रिकेट ग्राउंड मे 15 मार्च 1877 को डेब्यू किया था। उन्होंने सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले। 1880 मे वो मरने वाले पहले टेस्ट क्रिकेटर थे।

ये हैं क्रिकेट की दुनिया की 10 अनोखे रिकॉर्ड
10- पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान और सलामी बल्लेबाज रिक्की पोंटिंग एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने टेस्ट मैच की दोनो इनिंग्स मे शतक जड़ा। उन्होंने 100 टेस्ट मैचों मे ऐसा किया। 2006 साउथ अफ्रीका के सिडनी मे खेले गए टेस्ट मैच मे भी उन्होने शतक जड़ा था। 159 गेंदों पर उन्होंने 143 रन ठोंके। उन्होंने अपनी टीम को 287 रनो का लक्ष्य पूरा करने मे मदद की।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk