अट्रैक्टिव लुक और पावरफुल इंजन वाली कैपेबिलिटीज वाला ये यूनीक वेहिकल मोटरसाइकिल की तरह ड्राइव किया जा सकता है और साथ ही इमसे कार का कम्फर्ट भी महसूस किया जा सकता है. इस वेहिकल को कंपनी ने सी-1 (C-1)  का नाम दिया है. ये फुली इलेक्ट्रोनिक वेहिकल है. इसमें यूस्ड टेकनॉलोजी इसकी परफॉरमेंस रोड पर काफी एफिशियंट बना देती है.

Lit C1 rolling smartphone electric vehicle

इस बाइक में दो लोगों की सीटिंग केपेबिलिटी है. एक ड्राइवर की सीट है और एक सीट उसके पीछे है. इसकी सीट्स एडजस्टेबल हैं जो की दो राउंड डिस्क्स पर फिट की गई हैं. राइट और लेफ्ट मोड़ने पर सीट भी अकार्डिंगली मूव करती है जिससे बैलेंस मेंटेन रहता है और ड्राइवर राइट डायरेक्शन में मूव करता रहता है.

Lit C1 rolling smartphone electric vehicle


Speed with comfort

C-1 में 8-10 किलोवॉट की बैटरी है जो फुली चार्ज करने पर  लगभग 320 किलोमीटर एक बार में चल जाती है. 200 km/ph की स्पीड से आप इस को दौड़ा सकते हैं. इस अनोखी बाइक में कुछ ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो कि सिर्फ कार में ही होते हैं. इसमें यूज की गई सेंसर टेकनॉलोजी ड्राइवर को ट्रैफिक, वेदर जैसी कई इंफार्मेंशन्स देती रहती है. इस बाइक में सेफ्टी का ध्यान रखते हुए एयरबैग और सीट बेल्ट दीए गए हैं. इस बाइक का पिछला टायर काफी चौड़ा है जिससे रोड पर ग्रिप अच्छी रहती है.

Lit C1 rolling smartphone electric vehicle

Speed+ balance= Lit C-1
इस बाइक का गाइरोस्कोपिक स्टैबलाइजिंग सिस्टम और इसके एडजेस्टेबल लेग्स जो चलते वक्त ऑटोमैटिकली बाहर आ जाते हैं बाइक को पर्फेक्ट बैलेंस प्रोवाइड करते हैं. इस शानदार बाइक को इंडस्ट्रियल/ऑटोमेटिव डिजाइनर डेनियल किम ने बनाया है. इस बाइक को और भी अट्रैकटिव बनाने के लिए वो पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं. इनवायरमेंट फ्रेंडली और खूबसूरत डिजाइन दोनों ही इस बाइक की सबसे बड़ी स्पेशेलिटीज हैं.

Amazing 'rolling smartphone' electric vehicle
लिट मोटर्स ने इस बाइक में टेकनीक और लुक्स का अच्छा बैलेंस मेनटेन किया है. इसमें दो दरवाजे हैं और इस बाइक को ऊपर से मजबूत ग्लास से कवर किया गया है. हाई स्पीड में इसे कंट्रोल करने के लिए  इसमें डिस्क ब्रेक्स भी दिए गए हैं. इसके अलावा इस बाइक में एक और खास फीचर यह है कि इसमें एच2वी, एच2सी, वी2आई और वी2वी कनेक्टिविटी का यूज किया गया है. इसके अलावा इसमें छोटी सी डिक्की भी है जिसमें आप थोड़ा बहुत सामान रख सकते हैं. अभी तक इसका सिर्फ कांसेप्ट एडिशन ही प्रेजेंट किया गया है और कंपनी ने इसको 'रोलिंग स्मार्टफोन' का नाम दिया है.

अभी इस पर काम चल रहा है कंपनी ऐसा क्लेम कर रही है कि ये 2014 तक मार्केट में अवेलेबल हो जाएगी और आप इसे ड्राइव करके खुद इसे एक्सपीरियंस कर सकेगें. इसकी कोई भी कंफर्म्ड कॉस्ट डिस्क्लोज नहीं की है पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कॉस्ट Rs.13 लाख के आसपास हो सकती है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk