सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीते 07 स्वर्ण, 04 रजत व 03 कांस्य पदक

ALLAHABAD: मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में आयोजित सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शामिल जिले के एथलीट 07 स्वर्ण, 04 रजत व 03 कांस्य कुल 14 मेडल जीत कर वापस लौटे। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ द्वारा 28 से 29 मई तक आयोजित इस प्रतियोगिता में इलाहाबाद के आवासीय एथलेटिक्स छात्रावास व स्थानीय महिला एवं पुरुष प्लेयर्स शामिल हुए थे।

विजेताओं का हुआ स्वागत

प्रतियोगिता में चंद्रोदय नारायण सिंह हैमर थ्रो में स्वर्ण, अमित कुमार 3000 मीटर स्टीपल चेज में स्वर्ण, रामचंद्र यादव गोला फेंक में स्वर्ण व अनिल कुमार 10000 मीटर में स्वर्ण, अनिकेत कुमार पटेल पोलवाल्ट में रजत, मधुसूदन पोलवाल्ट में कांस्य, हैदर 110 हार्डिल में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। इसी तरह महिला वर्ग की पिंकी रावत गोला फेंक में स्वर्ण, राखी कुशबाला 10 किलो मीटर वाक रेस में स्वर्ण, पूनम पाल जेबलिन थ्रो में स्वर्ण, व मीनू तिवारी 100 मीटर हार्डिल में रजत, रीतू धीमान हैमर थ्रो में रजत पदक जीत कर जिले का मान बढ़ाया। मेडल लेकर लौटे इन खिलाडि़यों का गुरुवार को मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में उप क्रीड़ा अधिकारी देवी प्रसाद, एथलेटिक्स कोच सत्येंद्र सिंह व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने स्वागत किया और बधाइयां दीं।

Posted By: Inextlive