KANPUR: मेट्रो रूट के लिए चुने गए स्टेशनों पर लगभग 1.41 लाख गाडि़यों की पार्किग व्यवस्था की गई है। जिसमें आईआईटी से फूलबाग, नौबस्ता रुट पर 1.04 लाख और सीएसए यूनिवर्सिटी से बर्रा रुट पर करीब 36 हजार गाडि़यों की पार्किग का प्राविधान मेट्रो की ड्राफ्ट रिपोर्ट में किया गया है। कार, बाइक के साथ साइकिल की पार्किग का भी इंतजाम किया गया है।

31 अगस्त तक फाइनल रिपोर्ट

गौरतलब है कि मेट्रो की ड्राफ्ट रिपोर्ट राइट्स ने अगस्त के शुरुआत में ही केडीए को सौंप दी है। जो लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन के कुमार केशव के बाद चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन को भी सौंपी जा चुकी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक के मुताबिक मेट्रो के दोनों रूट आईआईटी से फूलबाग, घंटाघर, बारादेवी होते हुए नौबस्ता और सीएसए यूनिवर्सिटी से विजय नगर, सीटीआई होते बर्रा-8 तक कुल 30 मेट्रो स्टेशन होंगे। इन मेट्रो स्टेशनों पर गाडि़यों के पार्किग का भी प्राविधान किया गया है। जिससे कि मेट्रो का सफर करने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। हालांकि मेट्रो डीपीआर की ड्राफ्ट रिपोर्ट को लेकर एलएमआरसी और केडीए ऑफिसर्स के बीच मीटिंग भी हो चुकी है। हालांकि अभी मेट्रो की फाइनल डिटेल प्रोजेक्ट तैयार नहीं हुई। इसके 31 अगस्त तक तैयार होने की संभावना है।

Posted By: Inextlive