PATNA : सख्ती के बावजूद कई लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। एसएसपी के आदेश पर मंगलवार को विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत 163 वाहनों का चालान काटा गया। साथ ही 1 लाख 70 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। एसपी ट्रैफिक का कहना है कि इसी प्रकार सख्ती की जाएगी तभी लोग लॉकडाउन का पालन ठीक से करेंगे। जबकि लोगों को बार बार समझा जा रहा है फिर भी मानने को पटनाइट्स तैयार नहीं है।

नहीं माने तो भेजे जाएंगे जेल

पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोगों को बार-बार समझाया जा रहा है फिर भी मान नहीं रहे हैं। बगैर जरूरी काम के ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। जो कि खुद के साथ ही दूसरे की जान को खतरे में डाल रहे हैं। ऐसे लोगों को जेल भी भेजा जा सकता है।

बढ़ने लगा जुर्माने का आंकड़ा

लॉकडाउन के आठवें दिन वसूला गया जुर्माना शुरुआती दिनों के करीब पहुंच गया है। मंगलवार को शहर के 90 प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए थे कि जो लोग बेवजह बाहर घूम रहे हैं उनके साथ सख्ती से निपटा जाए।

Posted By: Inextlive