RANCHI : राजधानी के मेन रोड में एक सिंतबर से सिटी बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इस शुरुआत के बाद मेन रोड में कहीं भी जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में सिटी बस ही होगी। वहीं इस रूट पर चलने वाले ई-रिक्शों को हटाने का निर्णय लिया गया है। अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद के ऑफिस में सोमवार को रूट टेक्निकल और ट्रैफिक कोऑर्डिनेशन कमेटी की हुई बैठक में इस पर सहमति भी मिल गई है। इसके अलावा पार्किग चार्ज भी हर तीन घंटे के लिए करने पर सहमति जताई गई। इसे नगर निगम परिषद की बैठक में लाने के बाद लागू किया जाएगा। इस दौरान एसपी ट्रैफिक अजीत पीटर डुंगडुंग, आईटीबीपी के अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त समेत वार्ड पार्षद रौशनी खलखो, अर्जुन यादव, डॉ.साजदा खातून भी मौजूद थे।

मीटिंग में ये हुआ तय

एमजी रोड में तीन घंटे के लिए पार्किग चार्ज लेने पर बनी सहमति

जिसमें बाइक के लिए हर तीन घंटे पर देने होंगे 10 रुपए

कार के लिए 30 रुपए देकर तीन घंटे कर सकेंगे पार्क

एमजी रोड में वाइटलाइन के बाद चेन से होगी बैरीकेडिंग

बिरसा चौक, खेलगांव चौक, कोकर चौक पर ऑटो स्टैंड के लिए स्थल चिन्हित

अपर बाजार में ट्रायल के तहत वनवे सिस्टम होगा लागू

फ्लाईओवर निर्माण के बाद अब्दुल हमीद चौक का होगा ब्यूटीफिकेशन

Posted By: Inextlive