महेन्‍द्र सिंह धोनी विश्‍व के सर्वश्रेष्‍ठ विकेट कीपर्स में से एक है। हम आप को आज इंडिया वर्सेज इंग्‍लैंड टेस्‍ट मैच खेलने वाले उन दस विकेट कीपर्स से मिलवाने जा रहे हैं जिनका इंग्‍लैंड के खिलाफ प्रदर्शन सबसे बेहतरीन है। गुरुवार को भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में अपनी पुरानी श्रृंखला की हार की कसर पूरी करने के इरादें के साथ वानखेड़े स्टेडियम के मैदान में उतरेगी। भारत पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे है। चौथे टेस्ट मैच में जीत या ड्रॉ से वह श्रृंखला का विजेता बन जाएगा। इंग्लैंड ने भारत को लगातार तीन श्रृंखलाओं में हराया है। विराट कोहली की अगुआई वाली टीम के पास अपनी भारत की हार का बदला लेने का मौका है। इंग्लैंड ने भारत को 2011 2014 और फिर 2015 में हराया था।


2- एसएमएच किरमानीकिरमानी ने इंग्लैंड के खिलाफ 1976 से 1985 के बीच में 20 टेस्ट मैचों मे 35 इनिंग्स खेली। किरमानी ने 31 बल्लेबाजों को कैच आउट किया वहीं 11 खिलाडि़यों का स्टंप चटका कर आउट किया। 4- एफएम इंजीनियरमशहूर विकेट कीपर और बल्लेबाज एफएम इंजीनियर ने इंग्लैंड के खिलाफ 1961 से 1974 के बीच में 18 टेस्ट मैच खेले। इंजीनियर ने 31 इंनिग्ंस में 6 को स्टंपिंग से आउट किया तो 23 बल्लेबाजों को कैच आउट किया। 6-पीजी जोशीविकेटकीपर पीजी जोशी ने भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ 1951 से 1959 के बीच में 5 टेस्ट मैच खेले। जोशी ने 9 इंनिंग्स में शानदार विकेटकीपिंग करते हुए 10 बल्लेबाजों को कैच आउट किया और 4 को स्टंपिंग कर के पावेलियन भेजा।



8- बी रेड्डीबी रेड्डी ने भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ 1979 में चार टेस्ट मैच खेले। रेड्डी ने 5 इंनिंग्स में 2 को स्टंपिंग कर और 9 को कैच आउट कर पावेलियन भेजा। 10- पीए पटेल

पीए पटेल ने 2002 से 2016 के बीच में भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैच खेले। 6 इंनिंग्स में मोंगिया ने 6 बल्लेबाजों को कैच आउट किया और 2 को स्टंपिंग कर आउट किया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra