क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें रोजाना नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। इनमें से कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं जिनसे हम सभी परिचित हैं लेकिन कुछ तथ्‍य ऐसे भी हैं जिनसे हम अनजान हैं। तो आज हम ऐसे ही 10 अजीबोगरीब फैक्‍ट्स के बारे में बात करेंगे जो पहले आपने न कभी पढ़े होंगे न ही सुने होंगे।

1.एक ओवर में ज्यादा से ज्यादा कोई बल्लेबाज 36 रन ही बना सकता है। लेकिन कैंटबेरी और वेलिंग्टन के बीच खेले गए एक मैच में गेंदबाज आर. वेंसी के नाम एक शमर्नाक रिकॉर्ड दर्ज हो गसा। वेंसी ने इस मैच में सिर्फ एक ओवर फेंका लेकिन इस ओवर में उन्होंने 77 रन दे डाले।
2. पाकिस्तान के जादुई स्पिनर माने जाने वाले सईद अजमल ने दुनिया के कई दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट चटकाए हैं। लेकिन उन्हें एकदिवसीय मैचों में आज तक कभी भी मैन ऑफ द मैच का अवार्ड नहीं मिल सका।
3. भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक एम.एस. धोनी के नाम भी एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसे वह जल्द ही भूलना चाहेंगे। आपको बता दें कि धोनी ने एशिया के बाहर कोई भी वनडे शतक नहीं लगाया है।

8. डिर्क ननिस ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड दोनों देशों की तरफ से इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
9. इंग्लैंड के सर जैक होब्स ने फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में ही 199 शतक जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने 834 मैच खेले।
10. यही नहीं एक और इंग्लिश खिलाड़ी विलफ्रेड रोड्स के नाम फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में सर्वाधिक 4,204 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस दौरान विलफ्रेड ने 1110 मैच खेले।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari