Social networking sites' craze is increasing day by day and now it has become the status symbol of to have your account on all these sites. Accessing these sites is easy but dangerous if taken casually.


As the intensity of cyber crime is increasing it is very important for all of us to keep these points in mind before login into the digital world.

Computer courtesyअगर कोई किसी को ईमेल भेजे या फिर उससे चैट करे तो ये बहुत जरूरी है कि वो ऑनलाइन आए दूसरे लोगों के लिए बेहद रिस्पेक्टफुल और कर्टियस हो.Use emoticonsअगर किसी से ऑनलाइन चैटिंग हो रही है तो चैट करते समय ये बहुत मुश्किल हो जाता है अपने इमोशंस को शो करना, जब तक कि आप उससे वेब कैमरा या फिर माइक्रोफोन में बात न कर रहे हों. अपने इमोशंस को शो करने के लिए इमोटिकोन्स को यूज कर सकते हैं.Be brief online


हमेशा याद रखें कि किसी को भी मेल करते या फिर चैट करते समय अपने मेसेजेस को शॉर्ट रखें.जैसे कि कुछ ऐसे वड्र्स या शॉर्ट फॉर्मस को यूज करें. Don’t shoutचाहे कोई भी फोरम हो, सभी वड्र्स को कैपिटल लेटर में लिखना गलत माना जाता है. इसका ये मतलब है कि एक पर्सन शाउट कर रहा है या फिर बहुत रूड साउंड कर रहा है. एक और दो कैपिटल लेटर वर्ड चैट में चल सकता है न कि पूरी कॉनवर्सेशन.Pay attention to language issues

इम्प्रॉपर, इनएप्रोप्रिएट या फिर कोई भी बैड लैंग्वेज का इस्तेमाल करना काफी गलत हो सकता है. इस चीज को भी ध्यान रखना काफी जरूरी है कि दूसरी कंट्री के भी लोग हैं जो कॉन्वरसेशन में भी पार्टिसिपेट करते हैं तो लैंग्वेज को समझना उनके लिए एक इश्यू बन सकता है.Think before postingइस चीज को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है कि आज अगर कुछ भी हम ऑनलाइन पोस्ट करेंगे, वही कहीं आगे चलकर प्रॉब्लम न क्रिएट कर दे. Keep personal information privateकुछ भी प्राइवेट या पर्सनल इंफार्मेशन को सोशल नेटवर्किंग साइट में नहीं डालना चाहिए, आगे जाकर कुछ भी हो सकता है. लोगों की आइडेंटिटी चुराना तेजी से बढ़ता जा रहा है. लोगों को अपने बारे में ज्यादा इंफार्मेशन देना प्रॉब्लमेटिक हो सकता है इसलिए ध्यान से इंफार्मेशन दें. Help internet newbieपेशेंस को मेंटेन रखकर लोगों को हेल्प आऊट करने की कोशिश करें और ये मत भूलें कि आप भी कभी नेट के लिए न्यू थे.Be aware of cyber bullyingसाइबर बुलींग बहुत तेजी से बढ़ रहा है. अगर आप किसी भी साइबर बुली के टारगेट हो जाएं जैसे कि धमकाने वाले मेसेजेस हों तो चिंता न करें और अपने लोकल लॉ एंफोर्समेंट को कॉन्टेक्ट करें.

Obey copyright lawsकॉपीराइट लॉ को ओबे करना चाहिए न कि चुराना चाहिए.

Posted By: Surabhi Yadav