शांत से शांत यात्रियों के लिए भी हवाइअड्डे पर अपनी फ्लाइट का इंतजार करना तनाव भरा हो सकता है। फिर चाहे वो तनाव सुरक्षा जांच की लंबी प्रक्रिया से भरा हो समान की हिफाजत से जुड़ा हो या फिर ऊबाउ प्रतीक्षा के दौरान बेहतर खाने की तलाश से जुड़ा हो। लेकिन हमेशा ऐसा ही हो ये जरूरी नहीं है। आइये हम आप को बताते हैं 10 ऐसे एयरपोर्ट लाउंज के बारे में जहा आपको लक्‍जरी स्‍पा सिगार क्‍लबरूम और वर्टिकल गार्डन में आराम करने की सुविधा के साथ मनपसंद खाना और ड्रिंक भी मिलता है। सैन फ्रांसिसको की ट्रैवल कंपनी हिपमुन्‍क ने एक सर्वे के बाद वर्ल्‍ड के 10 बेस्‍ट एयरपोर्ट लाउंज की सूची जारी की है।

Qantas First Class, Sydney
इस सूची में पहला स्थान है सिडनी हवाई अड्डे के क्वांटास फर्स्ट क्लास लाउंज का। यहां पर कांपिलिमेंट्री औरोरा स्पा ट्रीटमेंट और करीब 8400 प्लांटस के बीच वर्टिकल गार्डन और 48 सीट वाला किचन उपलब्ध है, जहां प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियन शेफ नील पैरी का डिजाइन किया हुआ मेन्यु सर्व होता है। 

Malaysia Airlines Business Class Golden, London Heathrow
दूसरे नंबर पर है लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर मलेशियन एयर लाइंस का गोल्डन बिजनेस क्लास लाउंज जहां पर आपकी प्राइवेसी का पुरा ख्याल रखा जाता है और इसमें आपको इंटरनेट एक्सेस के लिए एक पर्सन कंप्यूटर जैसी फेसेलिटी भी मिलती है। साथ में शानदार खाने के लिए बेहतरीन बुफे भी।

Thai Airways Royal First Class, Bangkok Suvarnhabhumi
बेंकाक के स्वर्णभूमि हवाई अड्डे पर मौजूद बैंकाक की थाई एयरलाइंस का रॉयल फर्स्ट क्लास लाउंज है। यहां सेमी प्राइवेट लक्जरी लाउंज है जिसमें आपको झपकी लेने के लिए आरामदेह बिस्तर मिलता है, एक शानदार डाइनिंग बुफे है और वीआईपी शॉवर लेने के लिए वीआईपी सुईट है।

Qatar Airways Premium, London Heathrow
लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर ही कतर एयरवेज के प्रीमियम लाउंज का नंबर चौथा है। यहां आपको अपनी फेमिली औश्र फ्रेंडस के साथ एक कोजी सोफा कलस्टर मिल जायेग, जिसके साथ आप रेस्टोरेंट एरिया में दुनियाभर के शानदार खानों का मजा ले सकते हैं और हां अगर आप ड्रिंक्स के शौकीन हैं तो यहां की अंतहीन वाइन की सूची हैरान करने वाली है।

Oman Air Business Class, Muscat, Seeb
मस्कट के सीब हवाई अड्डे पर ओमान एयर के बिजनेस क्लास लाउंज में आपका ही नहीं आपके बच्चों का पूरा ख्याल रखा गया है। यहां बच्चों के लिए एक शानदार प्लेरूम मौजूद है। इसके साथ ही बेहतरीन डाइनिंग रूम है जहां आप मनचाहे खाने की चीजें मंगा सकते हैं और 15 मिनट के कांप्लीमेंट्री मसाज और स्पा का आनंद भी उठा सकते हैं।

Qatar Airways Al Mourjan Business Class,  Doha, Qatar
कतर में दोहा हवाईअड्डे पर बना कतर एयरवेज का अल मोरजान बिजनेस लाउंज भी इस सूची में छटे नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रहा है। यहा का भव्य सिटिंग एरिया यात्रियों का मन माह लेता है और उन्हें अपेक्षित प्राइवेसी भी देता है। ये यात्रियों की बड़ी भीड़ को एकोमडेट कर सकता है। 

Virgin Atlantic Clubhouse, London Heathrow
सातवें नंबर पर है लंदन में हीथ्रो हवाई अड्डे पर ही बना वर्जिन एटलांटिक क्लब हाउस जहां का शानदार लुक आपको कई बार अपनी यात्रा कैंसल करने के लिए ललचायेगा।

Icelandair Saga Business Class, Keflavik
आइसलैंड के केफ्लाविक एयरपोर्ट पर बना आइसलैंडेरियन सागा बिजनेस क्लास लाउंज अपने आप में इंटीरियर डिजाइनिंग की मिसाल है। और हो भी क्यों ना उन्हें आइसलैंड के मशहूर डिजाइनर डुओ ईगरट केटिलससन और स्टिगर स्टेनफोरससन ने मिल कर तैयार किया है। यहां पर स्थनीय आर्ट वर्क से इंस्पायर फायरप्लेस देखने लायक है।

British Airways First Class Concorde Room, London Heathrow
एक बार फिर इस सूची में आया है लंदन का हीथ्रो हवाई अड्डा जहां पर ब्रिटिश एयरवेज का फर्स्ट क्लास कोंकोरडे रूम लाउंज अट्रैक्शन प्वाइंट है। इस लाउंज की खासियत है इसका रनवे फेसिंग बार रूम और वहां मौजूद विश्व कही सबसे शानदार शैंपेन की अंतहीन सूची और आराम करने के लिए बने रूम्स में यात्रा की थकान दूर करने के लिए रिलैक्स करने वाला स्पा।

Qantas Business Class, Hong Kong
अगर सूची में पहले नंबर पर सिडनी एयरपोर्ट का क्वांटास फर्स्ट क्लास लाउंज थ तो आखिरी नंबर दस पर भी यही है बस स्थान बदल कर हांगकांग का अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डा हो गया है। 300 सीट्स वाले इस लाउंज में डाइनिंग, रिलैक्सिंग और काम करने के लिए अलग अलग हिस्से हैं और हां यहां के डाइनिंग में बारबेक्यू कुजीन की लंबी लिस्ट शामिल है जिसमें फेमस चारसुई बारबेक्यु पोर्क भी शामिल है।

inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Molly Seth