बॉलीवुड फिल्‍मों मे हीरो हमेशा हीरोईन से लंबा ही हो। यह जरूरी नहीं है। शाहरुख-दीपिका से लेकर सलमान-कटरीना तक कई फेमस जोड़ियां रही हैं। लेकिन इनकी हाईट का फासला देखें तो काफी अंतर नजर आता है। ऐसे में निर्देशकों को ऐसी बेमेल जोड़ियों को फिट बनाने में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। जानिए किस फिल्‍म में हुआ कौन सा तरीका इस्‍तेमाल...

1. मैं मेरी पत्नी और वो (2005)
इस फिल्म में राजपाल यादव ने आदर्शवादी पती का रोल किया है। रितुपर्णा सेनगुप्ता ने उनकी पत्नी के रोल में नजर आइ है। जब पत्नी लंबी हो तो पति को कितनी असुरक्षा और जलन महसूस होती है। और वह कितना कुछ कर बैठता है अपनी बीवी की बराबरी में आने के लिए।

3. बदमाश कंपनी (2010)
शाहिद कपूर फिल्मों के चॉकलेट बॉय कहलाते हैं। मगर अनुष्का शर्मा की 5.9 फुट हाइट के सामने वह छोटे पड़ गए। फिल्म में शाहिद को लंबा दिखाने के लिए हेयरस्टाइल में बदलाव किया गया। और जोड़ी को फिट बनाने के लिए कई एडिटिंग की गई।

5. जब तक है जान (2012)
कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा दोनो ही मॉडलिंग बैकग्राउंड से हैं। उनकी हाइट 5.8 फुट के नीचें है। यहां भी शाहरुख खान दोनों अदाकाराओं से छोटे दिखे हैं। उनके साथ सीन करने के लिए उन्हे कस्टम मेड जूते पहनने पड़े।

7. धूम 3 (2013)
आमिर खान इंडस्ट्री के कम हाइट वाले एक्टर्स में से है। उन्हें कटरीना जैसी लंबी एक्ट्रेसेस के साथ काम करने का अब बहुत तजुर्बा हो चुका है। एक्स्ट्रा इनसोल और ऊंची हील के जूते पहनने में वह माहिर हो गए है। कई बार गानों के दौरान बह छोटे दिखें है।

9. मैं तेरा हीरो (2014)
नर्गिस फ़ख़री ने अपना मॉडलिंग करियर छोड़कर फिल्मों में काम करना शुरू किया। वह इलियाना डिक्रूज और वरूण ध्ावन से काफी लंबी नजर आईं हैं। फिल्म की शैली कॉमेडी होने के कारण ठीक-ठाक कमाई हो गई।

Story By: Priya Barasia

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari