वैसे तो बॉलीवुड में स्‍टार्स का जलवा रहता है। वो कहीं भी आयें जायें उन्‍हें कोई रोक टो नहीं है पर बात जब बीएमसी के चुनाव की हो तो कई बड़े स्‍टार्स के तेवर ढीले पड़ जाते हैं। वो इसलिये क्‍योंकि इनके पास बीएमसी के चुनाव में वोट करने का अधिकार नही है। बीएमसी चुनाव में सिर्फ स्‍थानिय लोग ही वोट कर सकते हैं। हम आप को आज उन बॉलीवुड स्‍टार्स से मिलवाने जा रहे हैं जो बीएमसी के चुनाव में वोट नहीं कर पाये।


2- दीपिका पादुकोणदीपिका पादुकोण बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं। दीपिका का जन्म डेनमार्क के कोपेनहेगन शहर में हुआ था। जिस वजह से दीपिका बीएमसी के चुनाव में वोट नहीं डाल सकती हैं। 4- कटरीना कैफक्या आप को पता है कि बॉलीवुड डीवा कटरीना कैफ का जन्म कहां हुआ था। हम आप को बताते हैं कि कटरीना का जन्म हॉन्गकॉन्ग में हुआ था। कटरीना के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है। कटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे सफल कलाकारों में से एक हैं। 6- जैक्लीन फर्नांडीजश्रीलंकन ब्यूटी और मिस यूनीवर्स रह चुकी बॉलीवुड डीवा जैक्लीन का जन्म बहरीन में हुआ था। जैक्लीन के पिता श्रीलंका के थे और उनकी मां एक मलेशियन महिला हैं। 8- नरगिस फाकरी


बॉलीवुड डीवा नरगिस फाकरी ने रॉकस्टार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। नरगिस आधी पाकिस्तानी हैं और आधी अमेरिकन हैं। नरगिस का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था। 10- ऐमी जेक्शन

क्या आप को पता है कि साउथ ब्यूटी ऐमी जेक्शन भारतीय नहीं ब्रिटिश पासपोर्ट धारक हैं। इसलिये वो भी वोट नहीं दे सकती हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra