प्‍लेटफॉर्म का नाम लेते ही जो एक तस्‍वीर आंखों के सामने उभरती है वह है भीड़-भाड़ गाड़‍ियों का आवाजाही ढेर सारी दुकानें और इन सबके बीच में पटरी पर अपनी ट्रेन के आने का इंतजार करते यात्री। मतलब रेलवे प्‍लेटफॉर्म लेकिन हम यहां जिन प्‍लेटफॉर्म्स की बात कर रहे हैं उनके बार में सुनकर और उन्‍हें देखकर आप भी चौंक जाएंगे। ये दुनिया के कुछ ऐसे प्‍लेटफॉर्म्स हैं जो ऊंचाई में आसमान को छूते हैं। आप अगर एडवेंचर के शौकीन हैं तो इप प्‍लेटफॉर्म्स पर कदम रखना आपको बहुत अच्‍छा लगेगा।

डैकस्टेन स्काई वॉक (ऑस्ट्रिया)
इसको 'आल्प्स की बालकनी' के नाम से भी जानते हैं। ये डैकस्टेन स्काई वॉक समुद्री तल से करीब 2700 मीटर की उंचाई पर है। यहां पर खड़े होकर दर्शकों के लिए सिर्फ 360 डिग्री के पैनोरोमा शॉट की ही इजाजत है। दुनिया के सबसे ऊंचे नाइजीरिया फॉल से भी ज्यादा ऊंचाई पर स्थित है ये प्लेटफॉर्म। इस प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर नीचे देखने के लिए शर्तिया आपको मजबूत दिल की जरूरत पड़ेगी।

ग्रांड कैनियोन स्काईवॉक (आरीजोना - USA)
घोड़े के टापू के आकार का ये प्लेटफॉर्म धरती से करीब 4,000 फीट की ऊंचाई पर बना हुआ है। ग्रांड कैनयान से इसे 65 फीट और भी बढ़ाया गया है। घोड़े के टापू के आकार वाले इस प्लेटफॉर्म को 4 इंच मोटी शीशे की दीवार से कवर किया गया है। ये शीशा इतना पारदर्शी है कि एक बार तो दर्शकों को यही लगेगा कि उन्हें सामने से सब खुला ही नजर आ रहा है। इसको देखकर आपको लगेगा कि क्या ये वाकई मजबूत है। यहां आपको बता दें कि इस प्लेटफॉर्म पर अफ्रीका के 14 हाथियों का भार और 100mph की रफ्तार से हवाओं को झेलने की क्षमता है।

ऑकलैंड का स्काई टावर (न्यूजीलैंड)
ऑकलैंड का ये स्काई टावर दक्षिणी गोलार्द्ध की सबसे ऊंची संरचना है। ये 2000 टन की स्टील की मजबूती और कंक्रीट की 15,000 घन मीटर की मजबूती पर खड़ा है। ये 200किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं को झेल सकता है। इसके अलावा ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि ये रिएक्टर पैमाने पर 8 की तीव्रता वाले भूकंप में भी ज्यों का त्यों खड़ा रह सकता है। इस दृश्यता 82 किलोमीटर की दूरी से है।

लैंडस्केप प्रोमोन्टोरी (स्विट्जरलैंड)
पाओलो बुर्गी पर बनाया गया ये प्लेटफॉर्म कारदादा पहाड़ पर बना कारदादा प्रोजेक्ट का एक हिस्सा है। इसका पासवे स्टील का और टाइटेनियम की रॉड से बाउंड्री बनी हुई है। यहां से खड़े होकर आप लागो मैगीओरे के बेहतरीन नजारों का आनंद ले सकते हैं। यहां पर खड़े होकर आप पैनेरोमा शॉट लिए बिना रह न सकेंगे।

बिनोकोलो (इटली)
इटली में ट्रॉट मैन्सड्रोफ कास्टल के बगीचे पर आपको एक बेहद खूबसूरत सा स्टील प्लेटफॉर्म मिलेगा। पेड़ों और हरियाली से घिरा होने के कारण इस प्लेटफॉर्म का नाम बिनोकोलो रखा गया। गहरी खाड़ी के ऊपर काफी ऊंचाई पर इस प्लेटफॉर्म को बनाया गया है। इसे आर्किटेक्ट माटियो थुन ने डिजाइन किया है।

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma