भारत सरकार द्वारा अब गैस सब्सिडी सीधे बैंक एकाउंट्स में मिलने पर आधार कार्ड लिंक का काम तेजी से होने लगा है. बताया जा रहा है कि इस नये नियम के तहत लोगों ने बड़ी संख्‍या में अपने बैंक एकाउंट्स से आधार कार्ड को जोड़ना शुरु कर दिया है.

गैस सब्सिडी का मिलेगा फायदा
भारतीय विशेष पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आज कहा कि 10 करोड़ आधार नंबर्स को बैंक एकाउंट्स से जोड़ा जा चुका है,  जिससे ये सभी एकाउंट होल्डर्स सरकारी योजनाओं के तहत सब्सिडी एवं अन्य लाभ उठा सकेंगे. आपको बताते चलें कि सरकार ने घरेलु सिलेंडरों पर मिलने वाली गैस सब्सिडी का पैसा सीधे एकाउंट्स में ट्रांसफर करने का डिसीजन लिया था.
काम हुआ आसान
UIDAI ने एक बयान में कहा, सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन में एक कीर्तिमान स्थापित किया गया है. 10 करोड़ आधार नंबर को बैंक एकाउंट्स से जोड़ा जा चुका है जिससे ये लोग सरकारी सब्सिडी एवं अन्य भुगतान सीधे अपने बैंक खातों में प्राप्त कर सकेंगे. प्राधिकरण ने कहा कि आधार नंबर और एक बैंक एकाउंट के बीच संबंध स्थापित होने से सरकार के लिए सही लाभार्थियों की पहचान करना और सीधे उनके बैंक एकाउंट में सब्सिडी व अन्य लाभों का भुगतान करना आसान होगा.
तेजी से जारी है काम
इसके साथ ही UIDAI ने यह भी कहना है कि 9 दिसंबर तक आधार भुगतान सेतु के जरिये 7.94 करोड़ लेनदेन दर्ज किए गए हैं. इनके तहत एलपीजी के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, मनरेगा योजना, जनजाति कल्याण योजनाओं, पेंशन आदि के रूप में 5151.51 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया. 12 दिसंबर तक 72 करोड़ से अधिक आधार संख्या जारी किए जा चुके थे.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari