मेयर ने कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर एग्रीमेंट समाप्त करने का दिया निर्देश

निरीक्षण में बंद मिला बसवार रिसाइकिलिंग प्लांट, लगा है कचरे का ढेर

ALLAHABAD: शहर को स्वच्छ और हरा-भरा भरा बनाने में फेल हरी-भरी के खिलाफ अंतत: मंगलवार को नवनिर्वाचित महापौर अभिलाषा गुप्ता की कलम चली। उन्होंने कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने, एग्रीमेंट निरस्त करने के साथ दस करोड़ का अर्थ दंड वसूलने का निर्देश दिया है। यह कार्रवाई उन्होंने मंगलवार को बसवार प्लांट के निरीक्षण के बाद की है। निरीक्षण में प्लांट पूरी तरह बंद मिला। कई अन्य कमियां भी सामने आई। निरीक्षण में उनके साथ अपर नगर आयुक्त रितु सुहास भी मौजूद रहीं।

जंग खा रही हैं मशीनें

निरीक्षण के दौरान कचरा निस्तारण की मशीनें जंग खाती नजर आई। ट्रक, ट्रैक्टर, रोबोट आदि खराब पाए गए। मशीनों के चेन बेल्ट टूटे मिले। करीब 70 प्रतिशत से अधिक वाहन खराब मिले। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में हरी भरी के अधिकारियों का कहना था कि 65 वार्डो में काम हो रहा है। पर्यावरण अभियंता ने कहा कि केवल 12 वार्ड में कूड़ा कलेक्शन हो रहा है।

Posted By: Inextlive