'लॉलीपॉप लागेलु' सिंगर की पत्नी ने किया सुसाइड, जानिए केस से जुड़ी 10 अहम बातें
मशहूर भोजपुरी एक्टर सिंगर पवन सिंह शादी के महज तीन महीने बाद पत्नी नीलम के सुसाइड की वजह से शक के घेरे में आ गए हैं.
पवन सिंह को शुरुआती लोकप्रियता 2008 में आए अपने एलबम के गाने 'लॉलीपॉप लागेलु' के बाद मिली. आइए आपको बताते हैं नीलम सुसाइड केस से जुड़ी दस अहम बातें.फैक्ट 1: पुलिस को नीलम के सुसाइड के बारे में जानकारी रविवार रात 3 बजे पवन सिंह के घर से किए गए फोन के जरिए मिली.फैक्ट 2: पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
फैक्ट 5: सोर्सेज के मुताबिक पवन रात एक बजे ऑर्चिड बिल्डिंग स्थित अपने फ्लैट आए थे और फिर ओशिवाड़ा स्थित अपने एक अन्य फ्लैट पर चले गए थे. फैक्ट 6: यह संदेह है कि पवन और नीलम के बीच झगड़ा हुआ था.
फैक्ट 8: पटना की रहने वाली नीलम सिर्फ चार दिन पहले अपनी ससुराल आरा से मुंबई लौटी थी.