मशहूर भोजपुरी एक्टर सिंगर पवन सिंह शादी के महज तीन महीने बाद पत्नी नीलम के सुसाइड की वजह से शक के घेरे में आ गए हैं.


पवन सिंह को शुरुआती लोकप्रियता 2008 में आए अपने एलबम के गाने 'लॉलीपॉप लागेलु' के बाद मिली. आइए आपको बताते हैं नीलम सुसाइड केस से जुड़ी दस अहम बातें.फैक्ट 1: पुलिस को नीलम के सुसाइड के बारे में जानकारी रविवार रात 3 बजे पवन सिंह के घर से किए गए फोन के जरिए मिली.फैक्ट 2: पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.फैक्ट 3: घटना ऑर्चिड बिल्डिंग स्थित पवन के फ्लैट में हुई. उस दिन घर में पवन के बड़े भाई रानू, उनकी पत्नी व बेटा मौजूद था.  फैक्ट 4: रानू की पत्नी नीलम की बड़ी बहन हैं जिन्होंने सबसे पहले नीलम को पंखे से लटकते हुए देखा.
फैक्ट 5:
सोर्सेज के मुताबिक पवन रात एक बजे ऑर्चिड बिल्डिंग स्थित अपने फ्लैट आए थे और फिर ओशिवाड़ा स्थित अपने एक अन्य फ्लैट पर चले गए थे. फैक्ट 6: यह संदेह है कि पवन और नीलम के बीच झगड़ा हुआ था.फैक्ट 7: यह कहा जा रहा है कि पवन का पहले एक बार तलाक हो चुका है.


फैक्ट 8:
पटना की रहने वाली नीलम सिर्फ चार दिन पहले अपनी ससुराल आरा से मुंबई लौटी थी.फैक्ट 9: पुलिस एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर रही है. फैक्ट 10: इस मामले में पवन की आने वाली फिल्मों की अभिनेत्रियों से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है.कंटेंट साभार मिड डे

Posted By: Mayank Kumar Shukla