An extremist militant group in Pakistan occupied Kashmir that seeks an Islamic government and that has had close links and fought with the Taliban in Afghanistan.


दिल्ली में हुए धमाके की जिम्मेदारी आतंकी संगठन हूजी ने ली है. यह पहली बार नहीं है जब हूजी जिसे Harkat-ul-Jihad al-Islami के नाम से भी जाना जाता है ने किसी आतंकी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इससे पहले भी वाराणसी, अहमदाबाद, दिल्ली और बंगलुरू में हुए सीरियल ब्लास्ट़स में उसका नाम सामने आ चुका है.  आइए जानते हैं कौन है हूजी और कैसे काम करता है उसका नेटवर्क.1. यह एक इस्लामिक फंडामेंटल आर्गनाइजेशन है जो कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और इंडिया में 1990 से सक्रिय है. 2. इसको बोलचाल की भाषा में हूजी कहते हैं. 3. हूजी के कमांडर के तौर पर जाने वाले इलियास कश्मीरी की 4 जून 2011 को साउथ वजीरिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत हो गई थी. 4. हूजी को 2005 में बांग्लादेश में बैन कर दिया गया था.


5. माना जाता है कि हूजी, लश्क-ए-तोएबा और जैश-ए-मोहम्मद का उदय एक ही जगह से हुआ था और यही वजह है कि इनकी सोच और काम करने का तरीका मिलता जुलता है. 6. Dictionary.com और www.thefreedictionary.com हूजी को इस तरह डिफाइन करती हैं- “An extremist militant group in Pakistan occupied Kashmir that seeks an Islamic government and that has had close links and fought with the Taliban in Afghanistan.”

7. गुजरात के एक्स चीफ मिनिस्टर हरेन पाड्या के की हत्या के पीछे भी हूजी का हाथ बताया जाता है. 8. हूजी की जड़ें काफी पुरानी बताई जाती हैं www.satp.org के मुताबिक इसका ओरिजिन 1984 में सोवियत अफगान वार के समय हुआ.9. 2009 में वाराणसी में संकटमोचन मन्दिर में हुए बम धमाके की जिम्मेदारी भी हूजी ने ली थी. 10. 2008 में बंगलुरू, अहमदाबाद और दिल्ली में हुए सीरियल ब्लास्ट्स में भी हूजी का नाम सामने आया था.

 

Posted By: Divyanshu Bhard